इग्नू में जनवरी 2026 सत्र में नए प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर आवेदन शुरू
अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026
कोटद्वार। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जनवरी 2026 सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर दिया है। यह जानकारी केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर आर0एस0 चौहान ने दी।
उन्होंने बताया कि, शिक्षार्थी अंतिम तिथि से पूर्व इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न ऑनलाइन एवं ओडीएल कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। शिक्षार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट WWW.IGNOU.AC.IN पर जाकर स्टूडेंट सर्विसेज के एडमिशन सेक्शन के माध्यम से ऑनलाइन/ओडीएल कार्यक्रमों में प्रवेश एवं पुनः पंजीकरण कर सकते हैं। कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी पोर्टल के प्रोग्राम सेक्शन में दी गयी है।
जो शिक्षार्थी जनवरी 2026 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण के पात्र हैं ऐसे छात्र इग्नू के समर्थ स्टूडेंट पोर्टल पर जाकर अंतिम तिथि दिनांक 31 जनवरी तक पुनः पंजीकरण के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें