इग्नू में जनवरी 2026 सत्र में नए प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर आवेदन शुरू - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 24 जनवरी 2026

इग्नू में जनवरी 2026 सत्र में नए प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर आवेदन शुरू

 इग्नू में जनवरी  2026  सत्र  में नए प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर आवेदन शुरू 


अंतिम तिथि 31 जनवरी  2026




कोटद्वार। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने  जनवरी  2026 सत्र  में प्रवेश  की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर दिया है। यह जानकारी  केंद्र के समन्वयक  प्रोफेसर आर0एस0 चौहान ने दी।

उन्होंने बताया कि, शिक्षार्थी अंतिम तिथि से पूर्व इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न ऑनलाइन एवं ओडीएल कार्यक्रमों में प्रवेश  के लिए आवेदन कर सकते हैं।  शिक्षार्थी  इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट WWW.IGNOU.AC.IN पर जाकर स्टूडेंट सर्विसेज के एडमिशन सेक्शन के  माध्यम से ऑनलाइन/ओडीएल कार्यक्रमों में प्रवेश एवं पुनः पंजीकरण कर सकते हैं। कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी पोर्टल के प्रोग्राम सेक्शन में दी गयी है। 

 जो शिक्षार्थी जनवरी 2026  सत्र के लिए पुनः पंजीकरण के पात्र हैं ऐसे छात्र इग्नू के समर्थ स्टूडेंट पोर्टल  पर जाकर अंतिम तिथि  दिनांक 31 जनवरी तक पुनः पंजीकरण के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें