शिक्षक राजीव थपलियाल की पुस्तक 'अग्रिका' का हुआ विमोचन
कोटद्वार। जूनियर हाईस्कूल पदमपुर सुखरौ के अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के हाॅल में शिक्षक राजीव थपलियाल द्वारा लिखित पुस्तक 'अग्रिका' का समारोह पूर्वक विमोचन किया गया। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज लालपानी की प्रधानाचार्य वन्दना भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय डिग्री कॉलेज कण्वघाटी कोटद्वार में वाणिज्य विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ अनुराग शर्मा तथा तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुभाष चन्द्र नौटियाल थे। पुस्तक लेखन के बारे में शिक्षक राजीव थपलियाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि, वास्तव इस पुस्तक के लेखन का कार्य सन् 1992 से प्रारम्भ हो गया था जब वह एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने गये थे। उन्होंने कहा कि, अब तक वे अनेक सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज़ प्रतियोगिताओं का संचालन कर चुके हैं। मुख्य अतिथि डॉ अनुराग शर्मा ने शिक्षक राजीव थपलियाल को बधाई देते हुए कहा कि, सामान्य ज्ञान को संकलित कर छात्र-छात्राओं के हित में पुस्तक प्रकाशन करवाना एक जटिल कार्य है। वर्तमान समय में पुस्तकों को पढ़ने के प्रति युवाओं का लगाव कम हुआ है तथा वह सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय है। आशा है सामान्य ज्ञान पर आधारित यह पुस्तक स्कूल-कॉलेजों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं में सामान्य ज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ायेगी। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुभाष चन्द्र नौटियाल ने कहा कि, शिक्षक राष्ट्र का भविष्य निर्माता होता है। जब एक शिक्षक सृजन का कार्य करता है तो निश्चित ही शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राएं भी उससे प्रेरणा लेते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षा वन्दना भारद्वाज ने कहा कि, शिक्षण कार्यों के दौरान उन्होंने अनुभव किया है कि, विद्यालयों में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से पढ़ने वाले बच्चों पर उसका सकारात्मक असर पड़ता है। इसलिए शिक्षकों को भी अपनी सृजनशीलता को जाग्रत करने की आवश्यकता है।
पुस्तक की समीक्षा शिक्षक राजेंद्र कुमार घिल्डियाल तथा शिक्षक पंकज शुक्ल ने की तथा कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रिद्धि भट्ट ने किया।
इस अवसर पर डॉ अनुराग शर्मा द्वारा सम्पादित पुस्तक 'कविताएं कुछ कहती है....' का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर कैलाश चंद्र थपलियाल(सेवानिवृत प्रधानाचार्य), सरोजनी कुकरेती (सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका), मीनाक्षी थपलियाल, संजीव थपलियाल, डॉo विनोद थपलियाल, प्रणीता थपलियाल, बिनीता ध्यानी, जयप्रकाश केष्टवाल,राजेश डबराल, मधु डबराल, दीपा रानी, निधि नौटियाल, आरती रावत, ज्योति बौँठियाल, रविन्द्र कुमार, सिद्धि नैथानी,अनुराग कुकरेती, मोहन सिंह गुसांईं,अनिल डबराल,मीना डबराल, रानी सत्यभामा डबराल, गरिमा रावत, रूपेंद्र रावत, चंद्र मोहन सिंह रावत,जसपाल असवाल, सीमा भारद्वाज, अमित गोयल,संयम, प्रियंवद, शंकर प्रसाद ध्यानी आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें