एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन होंगे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
नई दिल्ली। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। ज्ञात हो कि, राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। उपराष्ट्रपति पद के लिए आगामी 9 सितंबर को चुनाव होना है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को एनडीए के उम्मीदवार के रूप में सी.पी. राधाकृष्णन के नाम की घोषणा की।
सीपी राधाकृष्णन का उपराष्ट्रपति बनना लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि निर्वाचक मंडल में एनडीए को पूर्ण बहुमत है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को सीपी राधाकृष्णन के नाम की घोषणा करते हुए कहा, "संसदीय बोर्ड की बैठक में, हम सभी ने सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के नाम पर फैसला किया। हमने पहले भी अपने सभी सहयोगी दलों (एनडीए) के साथ उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चर्चा की थी।''
ज्ञात हो कि, 21 जुलाई को पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों के मद्देनजर अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल अगस्त 2027 को समाप्त होना था, मगर इससे पहले ही उन्होंने अपना पद छोड़ दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें