बदरीनाथ धाम में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ
चमोली। बदरीनाथ धाम में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का विधि-विधान के साथ शुभारंभ हो चुका है।
बदरीनाथ मन्दिर से बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा निकाल कर भागवत कथा का संदेश दिया गया। यात्रा में पीत वस्त्र में महिलाएं कतारबद्ध सिर पर कलश लिए हुए मन्दिर से बाजार होते हुए कथा स्थल तक पहुंची। जलधारा से वेद मंत्रो के साथ भगवान को स्नान कराया गया। वहीं भक्ति, ज्ञान, वैराग्य की चर्चा के साथ भागवत कथा वाचक पंडित शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि, बुद्धि के द्वेष के कारण धुंधकारी जैसे चरित्र पैदा होते हैं। इस विशेष आयोजन में डाॅ. अजय कुमार द्विवेदी, प्रवीण ममगांई, मनोज मितल, चन्द्र मोहन ममगांई, रमा कान्त जुगराण, कामाक्षी, बीना, रूची, सुशीला कौशिक, एवं समस्त कौशिक परिवार, शालिनी मेहराज, कुँवर धवल राय मेहराज, प्रतिभा पाण्डेय, अनिल कुमार पाण्डेय, शकुन्तला मौर्य, अनिल कुमार मौर्य, अंजू मौर्य, नागेश्वर आदित्य कुमार शुक्ल, अरुणा दीक्षित सती, शालिनी मेहरा, कुँवर धवल चन्दा, सुप्रिया पाण्डेय, शांतनु तिवारी, जया पाण्डेय, संदीप, चन्द्रा चौहान आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें