'द जंगल बुक' का मोगली किरदार दीना सनीचर से है प्रेरित - TOURIST SANDESH

Breaking

बुधवार, 11 जून 2025

'द जंगल बुक' का मोगली किरदार दीना सनीचर से है प्रेरित

 तथ्य, कथ्य एवं सत्य

'द जंगल बुक' का मोगली किरदार दीना सनीचर से है प्रेरित 

अंग्रेजी लेखक रुडयार्ड किपलिंग की पुस्तक 'द जंगल बुक' का असली नायक था दीना सनीचर। जंगली दीना सनीचर के व्यक्तित्व को लेखक रुडयार्ड किपलिंग ने मोगली के किरदार के रूप में प्रस्तुत किया है।

दीना सनीचर एक जंगली व्यक्ति था, जिसे असली मोगली के रूप में जाना जाता है। फरवरी 1867 में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के जंगलों में शिकारियों ने उसे भेड़ियों के साथ एक गुफा में पाया था, जब वह लगभग 6 वर्ष का था। वह भेड़ियों के बीच पला-बढ़ा था और उसका व्यवहार पूरी तरह से जंगली था। वह चारों तरफ घूमता, कच्चा मांस खाता और भेड़ियों की तरह आवाजें निकालता था। 

उसे आगरा के सिकंदरा मिशन अनाथालय में ले जाया गया, जहां उसे "सनीचर" नाम दिया गया क्योंकि वह शनिवार को वहां पहुंचा था। अनाथालय में उसे मानवीय आदतें सिखाने की बहुत कोशिश की गयी परन्तु कम बौद्धिक क्षमता के कारण वह कभी बोलना या लिखना नहीं सीख पाया। उसे कच्चा मांस खाना पसंद था। यहां उसने केवल धूम्रपान की लत सीखी, जिसके कारण उसे टीबी (तपेदिक) हो गया। 1895 में, 29 वर्ष की आयु में, दीना सनीचर की टीबी से मृत्यु हो गई।

कई लोग मानते हैं प्रसिद्ध अंग्रेजी लेखक रुडयार्ड किपलिंग की प्रसिद्ध किताब 'द जंगल बुक' में मोगली का किरदार दीना सनीचर से प्रेरित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें