पौड़ी में नहीं थम रहे हैं जंगली जानवरों के हमले
जंगली जानवरों के निरन्तर हमलों से सदमे में हैं क्षेत्रवासी
पौड़ी। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गुलदार, बाघ तथा भालू के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुलदार तथा भालू जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं।
आज प्रातः 7.0 बजे पौड़ी ब्लॉक के गजल्ड गांव के राजेन्द्र नौटियाल को गुलदार ने अपना शिकार बना दिया है। प्रातः जानकारी के अनुसार राजेन्द्र नौटियाल पर गुलदार ने तब हमला किया जब वे गांव के मंदिर में प्रातः दीपक जलाने और पूजा अर्चना करने गये थे। मृतक की उम्र 42 साल बताई जा रही है और वे दूध का काम करते थे। इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। जिलाधिकारी ने क्षेत्र का दौरा कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया तथा गहरी संवेदना प्रकट की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें