विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिक्षक राकेश मोहन ध्यानी के नेतृत्व हुआ पौधरोपण
कोटद्वार। अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज कण्वघाटी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिक्षक राकेश मोहन ध्यानी के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय प्रजाति के दो रिंगाल की पौध का रोपण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में राकेश मोहन ध्यानी ने कहा कि, आज पौधरोपण से अधिक आवश्यकता रोपित पौध को संरक्षित करने की है। इसलिए पौधरोपण से पूर्व रोपित पौध को सुरक्षित करने के पूरे उपाय किये जाने चाहिए। तभी पृथ्वी को हरा-भरा बनाने का सपना पूरा हो सकता है।
इस अवसर पर उमेश चन्द्र, मुकेश मैन्दोला, धीरज सिंह, महेंद्र आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें