वरिष्ठ पत्रकार तथा कोटद्वार प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष दिनेश पाल गुसाईं ने लिया देहदान का संकल्प
मानवता की मिसाल की प्रस्तुत
कोटद्वार। कोटद्वार प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पाल गुसाईं ने देहदान और अंगदान का संकल्प लेकर समाज के समक्ष एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने न सिर्फ स्वयं इस संकल्प को अपनाया, बल्कि समाज में इसके लिए जनजागरण अभियान भी प्रारंभ किया है।
दिनेश पाल गुसाईं ने कहा, "इस संसार में सब कुछ नश्वर है। यह शरीर भी एक दिन नष्ट हो जाएगा। ऐसे में यदि इस नश्वर शरीर से किसी ज़रूरतमंद को जीवनदान मिल सकता है, तो इससे बड़ा पुण्य और क्या हो सकता है।"
उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जहां बुज़ुर्गों के अंतिम संस्कार तक में उनके परिजन उपस्थित नहीं हो पाए। ऐसे में मृत्यु के उपरांत इस शरीर को उपयोगी बना देना ही सच्ची सेवा और मानवता है।
अपने विचार साझा करते हुए गुसाईं ने कहा, “जब घर के पुराने बर्तन काम के नहीं रहते, तो उन्हें फेंकने से बेहतर होता है कि उन्हें किसी ज़रूरतमंद को दे दिया जाए या उनके बदले कुछ उपयोगी ले लिया जाए। ठीक उसी तरह यह शरीर मृत्यु के बाद किसी ज़रूरतमंद के लिए जीवनदायी बन सकता है।”
गौरतलब है कि दिनेश पाल गुसाईं न केवल खुद देहदान और अंगदान के लिए पंजीकृत हुए हैं, बल्कि वे ब्लड डोनेशन, अंगदान और देहदान जैसे संवेदनशील विषयों पर लगातार जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वे युवाओं को भी इस दिशा में प्रेरित कर रहे हैं।
उन्होंने यह संदेश भी दिया कि मनुष्य जीवनभर समाज और प्रकृति से बहुत कुछ प्राप्त करता है, इसलिए उसे जाते-जाते कुछ ऐसा कर जाना चाहिए जिससे वह किसी के लिए अमर बन जाए। उन्होंने ने कहा कि, “हम अपने सत्कर्मों, रक्तदान, अंगदान और देहदान के माध्यम से मृत्यु के बाद भी किसी न किसी के शरीर में जीवित रह सकते हैं।”
उनके इस प्रेरणादायक कदम की समाजसेवियों, पत्रकार जगत तथा आमजनों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए इसे सर्वजन हिताय बताया है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें