एम. टेक. टाॅपर रहे अनुज थपलियाल
ऋषिकेश। अनुज थपलियाल ने बीट्स पिलानी विश्वविद्यालय(गोवा कैम्पस) द्वारा आयोजित एम. टेक. की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय टाॅपर रहे हैं।
इस आशय की सूचना उनके पिता सुधाकर थपलियाल ने दी है। ज्ञात हो कि, श्री थपलियाल वन विकास निगम से सेवानिवृत्त लेखागार हैं। उन्होंने बताया कि, अनुज बचपन से ही होनहार था। अनुज ने देहरादून के एक निजी विश्वविद्यालय से बी. टेक. परीक्षा पास की। वर्तमान में अनुज थपलियाल प्रतिष्ठित संस्थान आई. आई. एम., काशीपुर जिसका विस्तार पटल देहरादून में बिजनेस एक्जुकेटिव के पद पर सेवारत हैं। बेटे की इस उपलब्धि पर माता-पिता ने खुशी जताई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें