साइबर हाइजीन और डिजिटल सुरक्षा विषय पर कार्यक्रम आयोजित - TOURIST SANDESH

Breaking

मंगलवार, 29 जुलाई 2025

साइबर हाइजीन और डिजिटल सुरक्षा विषय पर कार्यक्रम आयोजित

साइबर हाइजीन और डिजिटल सुरक्षा विषय पर कार्यक्रम आयोजित 



फतेहगढ़ सिगरी साहिब। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा पूनम डिग्री कॉलेज, फतेहगढ़ सिगरी साहिब, पंजाब में ग्राहक जागरुकता कार्यक्रम CAP (Consumer Awareness Program) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के सभी विद्यार्थी और शिक्षकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रेडियो मधुबन के आर जे रमेश थे, जिनके साथ मंच पर बी के वंदना ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम की शुरुआत बी के वंदना द्वारा सकारात्मक सोच, आत्म-शक्ति और नैतिक मूल्यों पर आधारित संदेशों से हुई। इसके पश्चात आर जे रमेश ने छात्रों से संवाद करते हुए "साइबर हाइजीन और डिजिटल सुरक्षा" जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बात की। उन्होंने बताया कि, आज के डिजिटल युग में हम सभी को साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने यह भी बताया कि TRAI कैसे उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करता है, ग्राहक हितों में काम करता है, कॉल ड्रॉप, DND (डू नॉट डिस्टर्ब), स्पैम कॉल्स, और इंटरनेट सेवा की गुणवत्ता पर निगरानी रखता है। आर जे रमेश ने छात्रों को दैनिक जीवन में साइबर सुरक्षा के छोटे-छोटे उपाय भी बताए, जैसे: अनजान लिंक पर क्लिक न करें। ओटीपी किसी से साझा न करें। सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रखें।बैंकिंग और लेन-देन की सतर्कता बनाए रखें। प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने सवालों के सहज और सरल उत्तर पाकर संतुष्ट नजर आए। सभी प्रतिभागी छात्रों और शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी, ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।

कॉलेज प्रबंधन ने TRAI, आरजे रमेश और बीके वंदना का विशेष आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें