प्रधानाचार्य मनवर लाल भारती हुए सेवानिवृत्त - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 6 दिसंबर 2025

प्रधानाचार्य मनवर लाल भारती हुए सेवानिवृत्त


प्रधानाचार्य मनवर लाल भारती हुए सेवानिवृत्त


कोटद्वार। इंटर कालेज पोखरी अजमीर विकास खण्ड दुगड्डा के प्रधानाचार्य मनवर लाल भारती 33 वर्षों की सेवा के पश्चात सेवानिवृत्त हो गए । सेवानिवृति समारोह में उपस्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी ने कहा कि भारती ने शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचाईयों को छुआ है, विद्यालय में विज्ञान वर्ग की स्थापना में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है, उन्होंने स्वयं के अंशदान व जनसहयोग से विज्ञान वर्ग की स्थापना की,स्वयं के खर्चे पर खेल का सामान व बच्चों को शैक्षिक भ्रमण आदि रचनात्मक कार्य किये, पूर्व संयुक्त निदेशक (प्राथमिक) रघुनाथ लाल आर्य ने कहा कि श्री भारती ने सेवा के प्रति पूर्ण निष्ठा, समर्पण भाव से कार्य करते हुए लोकप्रिय शिक्षक , कुशल प्रशासक व छात्र हितैषी के रूप में प्रतिष्ठित हुए ।

प्रबंध संचालिका सुषमा दास ने कहा कि भारती सहज, सरल, ईमानदार व पारदर्शी व्यक्तित्व के धनी हैं । नवनियुक्त प्रधानाचार्य दिनेश राणा ने कहा कि विद्यालय में  विकास के किये गए कार्यों के लिए श्री भारती को हमेशा याद किया जायेगा।

कार्यक्रम में दर्जाधारी राज्य  मंत्री ऋषि कंडवाल ,समाजसेवी डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य, प्रमोद चौधरी, मदन शिल्पकार ,शिक्षक- अभिभावक संघ की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी रावत, गौड़ भ्रातृ मण्डल के एडवोकेट सोमप्रकाश गौड़, ज़िला पंचायत सदस्य प्रमिला बलूनी, प्रधान चंडीप्रसाद कुकरेती, सत्य प्रकाश जखमोला, रमेश गौड़, शिक्षक, छात्र , अभिभावक, पंचायत प्रतिनिधि  व  ग्रामवासी आदि मौजूद रहे । भारती ने विद्यालय स्टाफ , उच्च अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों व उमड़े जन समूह के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें