दिवंगत आत्मा को दी श्रद्धांजलि
कोटद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पौड़ी विभाग के कार्यवाह संजय पाल सिंह रावत की आकस्मिक निधन पर मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर मैं एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वे संघ शताब्दी वर्ष गृह संपर्क अभियान की निमित्त प्रवास कर रहे थे सड़क दुर्घटना में उनका आकस्मिक निधन हो गया। दिवंगत संजय खांटी स्वयंसेवक थे। उन्होंने संघ में विभिन्न दायित्वों का निर्वाह किया वर्तमान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पौड़ी विभाग कार्यवाह के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे। जिले में संघ के कार्य को गति देने का कार्य कर रहे थे। उन्होंने समाज तथा राष्ट्र कार्य में अपने इस अल्प जीवन काल में जो सहयोग प्रदान किया उनके कार्यों को याद करते हुये उन्हें विन्रम श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ शैलेंद्र, विभाग प्रचारक राहुल, जिला प्रचारक कमल, जिला संघ चालक विष्णु, नगर संघ चालक डॉ वीएस रावत, विभाग सह कार्यवाह चंदन, प्रदीप, निर्मल, हरीश, खेम सिंह, मणिराम, विभाग प्रचार प्रमुख जितेंद्र रावत, जिला प्रचार प्रमुख अरविन्द दुदपुड़ी, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूडी भूषण, भाजपा जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, बिपिन कैथोला, शैलेन्द्र बिष्ट सहित संघ के अनुषंगिक संगठनों के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन संघ की जिला कार्यवाह संदीप ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें