शहीद बीरेन्द्र सिंह नेगी को दी श्रद्धांजलि
आयोजित कार्यक्रम में परिजनों ने छात्रों को वितरित किये ट्रैक सूट
कोटद्वार। सीआरपीएफ के शहीद जवान बीरेन्द्र सिंह नेगी का बलिदान दिवस के अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्वारीखाल, कलोड़ी में एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी। शहीद बीरेन्द्र सिंह नेगी ने 6 दिसंबर 1988 को होशियारपुर में आतंकवादियों से लोहा लेते अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। जिसके लिए उन्हें मरणोपरांत पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।
शहीद बीरेन्द्र सिंह नेगी के परिजन नत्थीसिंह राणा, शोभा राणा, राज राणा एवं सुनील रावत मुजफ्फरनगर से श्रद्धा सुमन अर्पित करने आये। सीआरपीएफ से आये कैलाश रावत ने भी शहीद बीरेंद्र सिंह नेगी को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर शहीद बीरेंद्र सिंह नेगी के परिजनों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को फल, मिठाई एवं स्मृति स्वरूप ट्रैक सूट वितरित किये। सभी लोगों से बलिदानी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए भावपूर्ण स्मरण किया तथा बच्चों ने देशप्रेम की. सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। बलिदानी के परिजनों एवं क्षेत्रीय लोगों ने रोष प्रकट किया कि इतने वर्षों से क्षेत्र / गाँव में बलिदानी का एक स्मारक तक नहीं बन पाया है तथा माँग की कि, विद्यालय का नाम बलिदानी के नाम पर रखा जाये जहाँ उन्होंने शिक्षा ग्रहण की थी।
इस अवसर पर अर्जुन सिंह (सदस्य जि. प. सुराडी), नरेन्द्र सिंह नेगी, बीरेन्द्र सिंह नेगी (ग्राम प्रधान) राजमोहन सिंह (निवर्तमान BDC), संदीप सिंह, अनिल सिँह, डबल सिंह, साधना देवी, गोदाम्बरी देवी, लक्ष्मी देवी, रजनी देवी,सुरमान सिंह, अर्पित सिंह, दीप्ति, अनुराधा, प्रियल, वंश गौरव अक्षि आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन रिद्धि भट्ट ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें