श्लोक वाचन प्रतियोगिता में छात्र कार्तिक भारद्वाज प्रथम तथा छात्रा कुo प्रियांशी ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान
कोटद्वार। डू समथिंग सोसाइटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भारत नामधेय भारत महोत्सव- 2025 में आयोजित प्राथमिक वर्ग की संस्कृत श्लोक वाचन प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा विकासखंड- जयहरीखाल में अध्यनरत कक्षा -2 क़े छात्र कार्तिक भारद्वाज ने प्रथम तथा इसी विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा कुo प्रियांशी कक्षा -3 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों विद्यार्थियों ने अपनी मार्गदर्शक शिक्षिका ज्योति बौंठियाल के मार्गदर्शन में प्रतिभागिता की, दोनों बच्चों की शानदार सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव थपलियाल, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ग्रामसभा मेरुड़ा की ग्राम प्रधान सुनीता देवी, सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्ति अनुसूया प्रसाद जदली, भूतपूर्व प्रधान दीनदयाल जदली, सतेश्वरी देवी, दीपक जदली, अनीता देवी धस्माना, करण भारद्वाज, सुनीता देवी घिल्डियाल, सुषमा देवी जखमोला, अनीता देवी भारद्वाज, कृष्णा प्रसाद जखमोला, राजेंद्र भारद्वाज, पिंकी देवी, विनोद कुमार भारद्वाज, दिनेश चंद्र घिल्डियाल, हरिश्चंद्र धस्माना आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है। और विद्यालय परिवार की इस बेहतरीन उपलब्धि प्रशंसा करते हुए दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें