धूमधाम से मनाया बाल दिवस - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 15 नवंबर 2025

धूमधाम से मनाया बाल दिवस

 धूमधाम से मनाया बाल दिवस 



कोटद्वार। आईटीडीए केल्क कंप्यूटर संस्थान में बाल दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया संस्थान के निदेशक डॉक्टर नंदकिशोर ज़ख्मोला ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को बाल दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सब बच्चे कल के देश के कर्णधार हैं। इस अवसर पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर  लाल नेहरू को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक परिस्थितियों पेश की जिसमें गढ़वाली-कुमांऊनी, जौनसारी, पंजाबी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वाति कंडवाल, नितेश रावत, सौरभ घनसेला ने  संयुक्त रूप से किया

 कार्यक्रम में संस्थान की सह निदेशिका अनीता ज़ख्मोला, संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी अरविन्द दुदपुड़ी, रजनी रावत,  नितेश रावत, मोहित ठाकुर, अंशिका डंगवाल, नेहा रतूड़ी,  कशिश, नवल ज़ख्मोला तथा संस्थान के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें