लोकपर्व इगास पर राइजिंग उत्तराखण्ड ने शानदार कार्यक्रम आयोजित कर बिखेरी चमक - TOURIST SANDESH

Breaking

रविवार, 2 नवंबर 2025

लोकपर्व इगास पर राइजिंग उत्तराखण्ड ने शानदार कार्यक्रम आयोजित कर बिखेरी चमक

 लोकपर्व इगास पर राइजिंग उत्तराखण्ड ने शानदार कार्यक्रम आयोजित कर बिखेरी चमक 

कार्यक्रम में लोक विधा के बिखरे अनेक रंग 


शानदार प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोहा 

कोटद्वार। सामाजिक संस्था राइजिंग उत्तराखण्ड के बैनर तले एमकेवीएन स्कूल दुर्गापुरी के प्रागंण में इगास पर्व के शुभ अवसर पर एमकेवीएन स्कूल के संस्थापक प्रकाश कोठारी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोक विधा के अनेक रंग लोकगीत, लोकनृत्य, ग़ज़ल, कविता तथा इगास पर्व के अवसर पर होने वाले अनेक लोक संस्कारों से लोक संस्कृति की शानदार झलक देखने को मिली। इन प्रस्तुतियों से उपस्थित जनों का ज्ञानवर्धन के साथ मनोरंजन भी हुआ। 

लोकरंजन के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य ललन बुडाकोटी, गढ़वाल सभा के अध्यक्ष गोविंद डंडरियाल तथा नागरिक मंच के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश नैथाणी थे। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज कण्वघाटी के बच्चों ने ढोल-दमाऊ में धुन्याळ तथा अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गयी। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक तथा राइजिंग उत्तराखण्ड के संस्थापक अध्यक्ष राकेश मोहन ध्यानी ने उपस्थित सभी जनों का आभार व्यक्त करते हुए कविता एवं गीत के माध्यम से शानदार प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम में संमा बांध दिया। कार्यक्रम में चन्द्र प्रकाश नैथाणी, गोविंद डंडरियाल ने इगास पर्व पर अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कोटद्वार की बालिकाओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में ललन बुडाकोटी द्वारा ग़ज़ल के माध्यम से तथा शिक्षक रोशन बलूनी ने कविता पाठ के माध्यम से शानदार साहित्यिक प्रस्तुति दी।

मुख्य अतिथि वीरेन्द्र सिंह रावत ने इगास पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, यह पर्व मूलतः पर्वतीय कृषकों का पर्व है। उन्होंने इस अवसर पर वीर भड़ माधो सिंह भंडारी के साहस, शौर्य का जिक्र करते हुए करते हुए कहा कि, पर्वतीय अंचलों में इगास का यह लोकपर्व माधो सिंह भंडारी को समर्पित है।

इस अवसर पर स्थानीय पकवान स्वाले, उड़द की दाल के पकौड़े, भूड़े का भांग की चटनी के साथ वितरण किया गया। 

इगास पर्व का मुख्य आकर्षण भैलो खेलने के साथ ही यह कार्यक्रम अपने चरम उत्कर्ष पर पहुंचा।

इस अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या बबीता ध्यानी, सामाजिक सेविका सुनीता कोटनाला, रंजना रावत, मंयक प्रकाश कोठारी, विकास देवरानी, डॉ अनुराग शर्मा सहित एमकेवीएन स्कूल का स्टाफ सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन सुभाष चन्द्र नौटियाल ने किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें