उत्तराखंड की लोकसंस्कृति हमारी पहचान सुरेखा डंगवाल, कुलपति, दून विश्वविद्यालय - TOURIST SANDESH

Breaking

गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025

उत्तराखंड की लोकसंस्कृति हमारी पहचान सुरेखा डंगवाल, कुलपति, दून विश्वविद्यालय

 उत्तराखंड की लोकसंस्कृति हमारी पहचान सुरेखा डंगवाल, कुलपति, दून विश्वविद्यालय 

देहरादून। दून विश्वविद्यालय में उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के अवसर पर गायन, लोक नृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति को प्रोत्साहित करना और युवा पीढ़ी में लोक परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। प्रतियोगिता में प्रस्तुत किए गए लोकनृत्य एवं लोकगीतों ने प्रदेश की विविध लोकधाराओं, गढ़वाली, कुमाऊँनी तथा जौनसारी संस्कृति की झलक प्रस्तुत की गयी।

 दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि “उत्तराखंड की लोकसंस्कृति हमारी पहचान है, और ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने का माध्यम बनते हैं।”

कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर राजेश कुमार ने प्रतियोगिता के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की और प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना की। सह–संयोजक डॉ. चेतना पोखरियाल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं।

 विश्वविद्यालय के डी.एस.डब्ल्यू. प्रोफेसर एच.सी. पुरोहित ने कहा कि लोक कला हमारी सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत की धरोहर है।

कुलसचिव दुर्गेश डिमरी ने विचार रखते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक डॉ. अजीत पंवार, डॉ. कैलाश कंडवाल, डॉ. मानवेंद्र बर्तवाल सहित संकाय के सदस्य उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें