अनुराग कंडवाल बने अध्यक्ष - TOURIST SANDESH

Breaking

सोमवार, 20 अक्टूबर 2025

अनुराग कंडवाल बने अध्यक्ष

 अनुराग कंडवाल बने अध्यक्ष



कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार छात्र संघ महासचिव अनुराग कंडवाल सामाजिक संस्था नन्ही दुनिया भावी राष्ट्र के अध्यक्ष चयनित हुए हैं।

रविवार को पदमपुर मोटाढाक संस्कृत भारती के मंडल अध्यक्ष डॉ.रमाकांत कुकरेती की अध्यक्षता में हुए नन्ही दुनिया भावी राष्ट्र की एक बैठक में समिति के निवर्तमान अध्यक्ष शिक्षाविद् सुंदर लाल जोशी ने अपने कार्यकाल की समाप्ति पर नन्ही दुनिया भावी राष्ट्र की कमान सर्वसम्मति से युवा छात्र नेता समाजसेवी अनुराग कंडवाल को सौंपी।

अनुराग कंडवाल को विधिवत अध्यक्ष पद की शपथ दिलवायी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी साहित्यांचल के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में गेप्स के संरक्षक एवं देव भूमि उत्कर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ. चंद्रमोहन बड़थ्वाल ने नन्ही दुनिया भावी राष्ट्र के नव निर्वाचित अध्यक्ष को पद की शपथ दिलाई।

अध्यक्षता करते हुए डॉ. रमाकांत कुकरेती ने नव निर्वाचित अध्यक्ष अनुराग कंडवाल से कहा कि, समाज में भटकते हुए युवा वर्ग को नव सृजन के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है।

मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रमोहन बड़थ्वाल ने कहा कि, अनुराग कंडवाल से अपेक्षा है कि वे युवाओं को नशे, हिंसा और अशिष्टता से दूर रख कर एक स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का निर्माण कर राष्ट्र को गौरवान्वित करेंगे।

अनुराग कंडवाल ने सभी प्रबुद्ध जनों का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकता युवाओं में राष्ट्र के प्रति प्रेम, सम्मान और समर्पण की भावना को जागृत करना, समाज में बुजुर्गों के प्रति संवेदना के साथ सम्मान के भाव को भी जागृत करना है।

कार्यक्रम का संचालन इं. जगत सिंह नेगी ने किया।

 इस अवसर पर मनमोहन काला, नंदन सिंह नेगी, दिनेश चौधरी, आर बी कंडवाल, मोहित नेगी, शिल्पा रावत, अनूप कंडवाल, साहिल नेगी और प्रिय दर्शन आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें