साइबर हाइजीन और साइबर सुरक्षा विषय पर आयोजित हुआ कार्यक्रम - TOURIST SANDESH

Breaking

गुरुवार, 24 जुलाई 2025

साइबर हाइजीन और साइबर सुरक्षा विषय पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

  साइबर हाइजीन और साइबर सुरक्षा विषय पर आयोजित हुआ कार्यक्रम 

भरतपुर। (20 जुलाई) टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम (CAP) के अंतर्गत आज मधोनी गाँव स्थित राजकीय सीनियर सैकेंडरी बालिका विद्यालय में एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध रेडियो जॉकी आरजे रमेश और बीके वंदना ने संयुक्त रूप से किया। विद्यालय की समस्त छात्राएं, शिक्षिकाएं तथा स्टाफ सदस्य इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत बी के वंदना द्वारा अध्यात्मिक शुभकामनाओं और सकारात्मक सोच पर आधारित विचारों से हुई। इसके पश्चात आर जे रमेश ने अपनी प्रभावशाली शैली में छात्राओं से संवाद करते हुए "साइबर हाइजीन और साइबर सुरक्षा" विषय पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में साइबर धोखाधड़ी एक बड़ी समस्या बन चुकी है और हमें अपने मोबाइल फोन, सोशल मीडिया और बैंकिंग एप्लिकेशन का उपयोग करते समय सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने TRAI की भूमिका पर भी प्रकाश डाला, यह समझाया कि किस प्रकार TRAI आम ग्राहकों के हितों की रक्षा करता है, उन्हें अधिकार देता है और पारदर्शिता सुनिश्चित करता है। उन्होंने छात्राओं को बताया गया कि वे किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या मैसेज का जवाब न दें, अपने पासवर्ड कभी किसी के साथ साझा न करें और हर डिजिटल कदम सोच-समझकर उठाएं। इसके साथ ही डू नॉट डिस्टर्ब (DND) सेवा, कॉल ड्रॉप से संबंधित शिकायतें और ग्राहक अधिकारों की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र भी हुआ, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सवाल पूछे और आरजे रमेश ने सरल भाषा में उनके उत्तर दिए। अंत में सभी छात्राओं और शिक्षकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह सत्र अत्यंत उपयोगी, जानकारीपूर्ण और प्रेरणादायक रहा। विद्यालय की प्राचार्य ने TRAI एवं आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न सिर्फ छात्राओं को जागरूक करते हैं, बल्कि उन्हें डिजिटल दुनिया में आत्मनिर्भर और सतर्क नागरिक भी बनाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें