देवभूमि राष्ट्रीय रत्न पुरस्कार–2025 से सम्मानित हुई शिक्षिका कविता बिष्ट रावत
देहरादून। शिक्षा में उत्कृष्ट नवाचार कार्य करने के लिए जिला पौड़ी गढ़वाल के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, कण्वघाटी, कोटद्वार की शिक्षिका कविता बिष्ट रावत को इंस्पिरेशनल इनोवेटर इन टीचिंग सम्मान से सम्मानित किया गया है। रविवार को इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के सभागार में आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, नवाचार व जनकल्याण के क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रदेशभर से आये अनेक शिक्षकों को किया सम्मानित किया गया।
आईएसआरएचई ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कण्वघाटी कोटद्वार की शिक्षिका रश्मि उनियाल, सहायक अध्यापक विज्ञान, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ग्रस्टनगंज को भी इनोवेटिव साइंस टीचर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, सुबोध उनियाल, वन एवं उच्च शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड सरकार थे। ई.एन. के. यादव, अध्यक्ष, आईईआई, उत्तराखंड स्टेट सेंटर, एच.के. उप्रेती, प्रोफेसर (डॉ० ) सतेंद्र मित्तल, कुलपति, पतंजलि विश्वविद्यालय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन आईएसआरएचई ट्रस्ट द्वारा किया गया था।
इस अवसर पर डॉ० अतुल शर्मा (संस्थापक) तथा डॉ० रेशु गुप्ता (सचिव) आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें