समय का सदुपयोग ही जीवन में सफलता की कुंजी - कथावाचक रतीश काला
पौड़ी। जिला पौड़ी गढ़वाल के गजल्ड ग्राम में कोठारी परिवार द्वारा आयोजित सप्तम दिवस की श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह में प्रसिद्ध कथावाचक रतीश काला ने कहा कि, समय का सदुपयोग ही मानव जीवन की सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि, जन्म-मृत्यु का प्रवाह निरन्तर चलता रहता है यह कभी समाप्त नहीं होता। इसलिए अधिक से अधिक समय प्रभु भक्ति में लगाना चाहिए तथा इसे नित्य नैतिक कर्म में शामिल करना चाहिए। जीवन में सुख-दुःख आते-जाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि, जीवन में हम सब एक-दूसरे पर आधारित हैं तथा हमारे सुख-दुख एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। भागवान भी भक्त को आधार लेकर सांसारिक व्यवस्था बनाते हैं। आज की कथा में उन्होंने सुदामा चरित्र का शानदार वर्णन किया। कहा कि, धन अंहकार का कारण भी है इसलिए धन का उपयोग सावधानीपूर्वक करना चाहिए। सुख की अपेक्षा करना ही दुःख है। यदि मानव को पूर्ण आनन्ददायक जीवन चाहिए तो निष्काम भाव से कर्म करने चाहिए तथा कर्मों में लिप्त नहीं होना चाहिए।
इस अवसर पर रेवतराम कोठारी, शेखरानन्द कोठारी, विजय कोठारी, बबली कुकरेती, मीना चमोली, सुनील कुकरेती सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनमानस उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें