कविता
यादों का मौसम अच्छा है
आर जे रमेश
यादों का मौसम अच्छा है,
भीगी-भीगी सी रुत सच्चा है।
सपनों के बादल आते हैं,
मीठी बातें कह जाते हैं।
बीते लम्हे मुस्काते हैं,
दिल के तार हिलाते हैं।
बारिश जैसी खुशबू है,
हर अहसास में जादू है।
यादें महकती रहती हैं,
मन को रोशन करती हैं। ✨
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें