राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान मे हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन - TOURIST SANDESH

Breaking

मंगलवार, 14 जनवरी 2025

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान मे हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

 राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

कोटद्वार। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज कण्वनगरी कोटद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा काॅलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सहयोगी के रूप में रासेयो जिला गढ़वाल और कार्मिक समूह द्वारा परिवर्तन ब्ल्ड बैंक के सौजन्य से मूल्यांकन शिविर लगाया गया था। 
मकर संक्रांति पर्व और कुंभ पर्व के प्रथम शाही स्नान पर रक्त दान महादान के भाव से 108 रक्त समर्थकों ने पंजीकरण कराया था। शिविर में 72 यूनिट रक्त एकत्रित कर रक्तकोष जमा हो गया।
रासेयो इकाई कण्व धाटी के कार्यक्रम अधिकारी राकेश ध्यान मोहनी ने बताया कि शतरंज शिविर का उद्देश्य इकाई के छात्रों को संगीत कार्यक्रम के लिए प्रेरित करना था।
शिविर में प्रथम बार 33 युवा रक्तदाताओं द्वारा रक्त दान किया गया। जो कि, एक रिकॉर्ड है। 
इस अवसर पर परिवर्तन संस्था द्वारा कार्यक्रम अधिकारी राकेश मोहन ध्यानी को भी नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में डिप्लोमा रमाकांत कुकरेती, परितोष रावत शोधकर्ता अधिकारी रासेयो जिला मुख्यालय, कार्मिक से दलजीत सिंह, अंग दानी गिरिराज सिंह रावत, शारीरिक शिक्षक अर्थशास्त्री कुमार, शंकर थापा, विनोद बडोनी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रणिता कंडवाल, गौरी भाई भाग और मेला समिति के सलाहकार ने कहा लिया। 
कार्यक्रम के अधिकारी राकेश मोहन ध्यानी ने सभी मित्रों को आमंत्रित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें