पदम सिंह एवं शिव मोहन सिंह रावत ने जीते स्वर्ण पदक
एलुमिनी एसोशिएशन, राजकीय पालीटेक्निक श्रीनगर गढ़वाल ने दोनों स्वर्ण पदक विजेताओं को दी बधाई
देहरादून। उत्तराखण्ड एथलेटिक्स, देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एवं स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोशिएशन के तत्वावधान में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में 29 एवं 30 नवंबर को आयोजित राज्य स्तरीय दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट में पदम सिंह एवं शिव मोहन सिंह रावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है।
पदम सिंह ने 800 तथा 1500 मीटर रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया तथा शिव मोहन सिंह रावत ने 60 से अधिक आयु वर्ग में डिस्कस थ्रो एवं शार्ट पुट में स्वर्णिम थ्रो कर पदक हासिल किया।
पदम सिंह एवं शिव मोहन सिंह रावत की स्वर्णिम उपलब्धि पर एलुमिनी एसोशिएशन, राजकीय पालीटेक्निक श्रीनगर गढ़वाल के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें