एक पेड़ माँ के नाम के तहत् किया पौधरोपण
कोटद्वार। टूरिस्ट संदेश फाउंडेशन की ओर से एक पेड़ माँ के नाम के तहत् अपनी माँ देवेश्वरी देवी नौटियाल पत्नी स्व. फतेराम नौटियाल की पुण्य स्मृति में उनके पुत्रगण महेश चन्द्र नौटियाल, आनन्दमणी नौटियाल तथा सुभाष चन्द्र नौटियाल ने राजकीय इण्टर कॉलेज झण्डीचौड़ में आम के वृक्ष का रोपण किया गया। इस अवसर पर विजेन्द्र नेगी, प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कॉलेज, झण्डीचौड़ की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण हम सबकी साझी जिम्मेदारी पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि एमकेवीएन के प्रबन्ध निदेशक, प्रकाश कोठारी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य प्रवेश नवानी एवं कण्वघाटी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमाकान्त कुकरेती थे।
गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि, पर्यावरण संरक्षण हम सब की साझी जिम्मेदारी है तथा नई पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए पर्यावरण संचेतना के कार्यक्रम नियमित रूप से व्यापक स्तर पर आयोजित होने चाहिए।
गोष्ठी में शिक्षक राकेश मोहन ध्यानी, पार्षद अमित नेगी, पूर्व प्रधान विजय ध्यानी, प्रह्लाद ध्यानी, आनन्द धिल्डियाल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
गोष्ठी का संचालन राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता सोहन लाल ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें