इंजीनियर दिवाकर धस्माना होगें जीपीएस एल्युमिनी तदर्थ कमेटी के मुख्य संयोजक - TOURIST SANDESH

Breaking

रविवार, 25 फ़रवरी 2024

इंजीनियर दिवाकर धस्माना होगें जीपीएस एल्युमिनी तदर्थ कमेटी के मुख्य संयोजक

 इंजीनियर दिवाकर धस्माना होगें जीपीएस एल्युमिनी तदर्थ कमेटी के मुख्य संयोजक


जीपीएस एल्युमिनी की चतुर्थ सम्पन्न बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय
 

देहरादून। जीपीएस एल्युमिनी तदर्थ कमेटी के मुख्य संयोजक इंजीनियर दिवाकर धस्माना होगें। यह निर्णय जीपीएस एल्युमिनी की जिला पंचायत हाल में सम्पन्न हुई चतुर्थ बैठक में लिया गया। बैठक में एक संयोजक मण्डल भी बनाया गया है। संयोजक मण्डल में इंजीनियर वीरेन्द्र गुसांई, कमल किशोर उनियाल, निरंजन सिंह रावत, सुभाष चन्द्र नौटियाल, विमल भट्ट, संजय अमोली आदि को शामिल किया गया है। साथ ही स्थानीय स्तर पर भी कमेटियों का गठन करने पर भी बैठक में सहमति जतायी गयी। बैठक में निर्णय लिया गया है यह तदर्थ कमेटी तब तक सक्रिय रहेगी जब तक पूर्णकालिक कमेटी का गठन नहीं किया जाता है। तदर्थ कमेटी का मुख्य कार्य वृहद सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से राजकीय पाॅलीटेक्निक श्रीनगर गढ़वाल के पूर्व संस्थागत छात्रों को जीपीएस एल्युमिनी से जोड़ना होगा तथा श्रीनगर गढ़वाल में एल्युमिनी मीट के वृहत सम्मेलन आयोजित कराने के लिए माहौल तैयार करना है। साथ ही कमेटी एल्युमिनी भविष्य का कार्यवृत्त तैयार करने के लिए एक नियमावली तैयार करेगी। वक्ताओं ने बैठक में एल्युमिनी को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न सुझाव दिये।



 बैठक में कुलदीप सिंह भण्डारी, यतेन्द्र सिंह रावत, मकान सिंह नेगी, विमल भट्ट, संजय अमोली, कमल किशोर उनियाल, वीरेन्द्र गुसांई, निरंजन सिंह रावत, सतीश त्रिपाठी, दिवाकर धस्माना तथा सुभाष चन्द्र नौटियाल मीटिंग हाल में उपस्थित थे तथा नवनीत घिल्डियाल, भगवती प्रसाद गोस्वामी, नवीन उनियाल, रेवत सिंह रावत, अतुल थपलियाल, योगेश भारद्वाज, रजनीश शर्मा, दीपेन्द्र सिंह रावत, राजीव बड़थ्वाल, नागेन्द्र पोखरियाल, तथा शशिभूषण वर्मा ने आनलाइन प्रतिभाग किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें