TRAI के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर हुआ ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
जयपुर/नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर दौसा और टोंक में हुए उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम को माउंट आबू से पधारे रेडियो मधुबन के आर जे बीके रमेश द्वारा जयपुर के खंडेलवाल गर्ल्स कॉलेज और चौधरी स्कूल में और टैगोर पब्लिक स्कूल दौसा और सैनिक स्कूल टोंक और ब्रह्मकुमारिस केंद्र पर टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के सर्विसेस के बारे में मार्गदर्शन किया।
ट्राई के द्वारा समय-समय भारत के विभिन्न शहरों में ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम किए जाते हैं जिसमें उपभोक्ता को अपने अधिकार से जागरूक किया जाता है वर्तमान में हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन उपयोग करते हैं फिर भी उन्हें कई अप्लीकेशन की पूरी जानकारी नहीं रहती ग्राहक व उपभोक्ता ही अपने अधिकार से वंचित पाए जाते हैं ऐसे में ट्राई के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार से उन तक सेवाएं और नए-नए एप्लीकेशन बताए जाते हैं। बीके रमेश ने टेलीकॉम की फोर जी और फाइव जी सेवा से अवगत कराया, उपभोक्ता संरक्षण नियम, मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी और उपभोक्ता शिकायत निवारण प्रक्रिया से सभी को जानकारी दी।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी अनामिका दीदी पूजा दीदी रेणुका बहन और रेखा बहन के द्वारा राजयोग मेडिटेशन की जानकारी भी दी गयी। सात दिन तक विभिन्न स्थानों पर ग्राहक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर निशुल्क जानकारी उपलब्ध करायी गयी। राजयोग मेडिटेशन के लिए ब्रह्माकुमारीज केंद्र को आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर अजय पाल सिंह ने बी के रमेश और ब्रह्माकुमारी बहनों के साथ उपस्थित सभी जनों का आभार व्यक्त किया और बीके रमेश द्वारा दी गयी जानकारी को छात्र-छात्राओं सहित सभी लोगों को अमल में लाने का अनुरोध किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें