शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधायें हों मुफ्त - मुजीब नैथानी, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड विकास पार्टी - TOURIST SANDESH

गुरुवार, 7 दिसंबर 2023

शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधायें हों मुफ्त - मुजीब नैथानी, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड विकास पार्टी

 शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधायें  हों मुफ्त - मुजीब नैथानी, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड विकास पार्टी

कोटद्वार। उत्तराखण्ड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का निजीकरण को पहाड़ की जनता के साथ धोखा बताया है।

मुजीब नैथानी ने कहा कि मोदी सरकार बड़ी तेजी से शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का निजीकरण कर रही है जो पहाड़ के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि निजी संस्थाओं का मूल मंत्र ही पैसा बनाना होता है,  ऐसे में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का निजीकरण करने से शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधायें गरीब तबके को उपलब्ध नहीं हो पाती है,  जो कि संविधान में प्रदत्त आम नागरिक के अधिकारियों का उल्लंघन है।उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधायें इतनी मंहगी हो गई हैं,  कि आम आदमी न तो अपने बालक को उन संस्थानों में पढ़वाने की हैसियत नहीं रखता है , और ना ही निजी चिकित्सालय में इलाज करवाने की।

 उन्होंने कहा कि राइट टू एजुकेशन के नाम पर निजी विद्यालयों में पांच बच्चों को भर्ती कर केवल राइट टू एजुकेशन की खाना पूर्ति की जा रही है।

उन्होंने कहा कि एक देशभक्त सरकार ही  इस देश के आम नागरिक को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को मुफ्त में उपलब्ध करवा सकती है।

उन्होंने कहा कि माफियाओं के हाथों चलने वाली सरकारें ही शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के निजीकरण को बढ़ावा देती हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड विकास पार्टी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को सबके लिए समान और मुफ्त करने की मांग करती है और इसकी पहली कड़ी में शिक्षा  और स्वास्थ्य सेवाओं का सरकारीकारण हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सच्चे अर्थों में आजादी तब ही मानी जायेगी,  जब मुख्यमंत्री और एक हल्या के बालक एक साथ, एक ही विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें