दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर ट्राई के सहयोग से हुआ ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन - TOURIST SANDESH

गुरुवार, 7 दिसंबर 2023

दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर ट्राई के सहयोग से हुआ ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर ट्राई के सहयोग से हुआ ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

नई दिल्ली । भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण भारत में दूरसंचार पर नियंत्रण हेतु एक स्वायत्त नियामक प्राधिकरण है इसका गठन एक 1997 में भारत सरकार द्वारा किया गया था जिसका उद्देश्य दूरसंचार सेवाओं को भी नियमित करना और सहायता प्रदाताओं की सेवा देना। 

 सेंट्रल दिल्ली और नई दिल्ली में ट्राई के कार्यक्रम चल रहे हैं, माउंट आबू से पधारे बीके रमेश द्वारा कई स्कूलों में ट्राई के सहयोग से ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। बीके रमेश के अनुसार मोबाइल आज घर-घर में इस्तेमाल हो रहा है ,बच्चों से बड़ों तक इसकी सहायता से बड़े-बड़े कार्य कर रहे हैं इसके लिए भारत सरकार के ट्राई के द्वारा ग्राहक, उपभोक्ता की सेवा में कार्यक्रम द्वारा जागरूकता लाने का प्रयास हो रहा है। बी के रमेश द्वारा विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को इसके सम्बन्ध में पूरी जानकारी दी जा रही है। 


सीडी इंटरनेशनल स्कूल में संगीत स्पर्धा के अवार्ड के दरम्यान ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें कु0 रसिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सहभागियों को सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ। अध्यक्ष यशपाल यादव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बीके रमेश का आभार व्यक्त किया।


सेंट्रल दिल्ली के आर के पब्लिक स्कूल में सौ से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। छात्रों को ट्राई के बारे में पूरी जानकारी दी गयी। शिक्षिका गायत्री राय ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल सुब्रतो उपस्थित थे|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें