दिल्ली में दलित साहित्य अकादमी द्वारा दिया जायेगा सम्मान
कोटद्वार। भारतीय दलित साहित्य अकादमी गढ़वाल मंडल की एक बैठक गढ़वाली चौक ध्रुवपुर में आयोजित हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि भारतीय दलित साहित्य अकादमी के दिनांक 10 दिसंबर 2023 को दिल्ली में आयोजित 39 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तराखंड से विभिन्न लोगों को विभिन्न श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिवर्ष दिये जाने वाले दलित साहित्य सम्मानों से सम्मानित किया जाएगा । यह सम्मान अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. एस पी सुमनाक्षर व मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान किये जायेंगे ।
डॉ. मंजू कपरवाण, मंजू रावत कोटद्वार, तुलसी आर्य हल्द्वानी तथा आरती देवी गंगोलीहाट को इस वर्ष का वीरांगना सावित्रीबाई फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड - 2023 का सम्मान प्रदान किया जाएगा । ई. सी एल भारती उत्तरकाशी,आशीष कुमार कोटद्वार, संजय कुमार फौजी, जयप्रकाश कृथवाल श्रीनगर, मंगत राम मठियाल टिहरी को महात्मा ज्योतिबा फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड - 2023 सम्मान प्रदान किया जाएगा । महेश मुरारी पिथौरागढ़, शिवलाल मिश्रा रुद्रप्रयाग, पवित्रा टमटा चमोली , आशा राम, प्रमोद चौधरी,, प्रशांत चौधरी पौड़ी को डॉ.आंबेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड - 2023 से सम्मानित किया जाएगा । जबकि करम राम देहरादून को भगवान बुद्ध नेशनल फेलोशिप अवार्ड - 2023 से सम्मानित किया जाएगा ।
बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद कोटद्वार के पूर्व अध्यक्ष पूरन सिंह रावत ने तथा संचालन अकादमी के मण्डलीय अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य 'सर्वोदयी पुरुष' ने किया ।
सभा को संबोधित करते हुए डॉ. आंबेडकर सहित्यश्री राष्ट्रीय सम्मान -2022 से सम्मानित प्रोफेसर नन्दकिशोर ढौंडियाल 'अरुण' ने कहा कि समाज मे सकारात्मक कार्य करने वाले मनीषियों का सम्मान करने से उनमें ऊर्जा का संचार होता है और यह स्वस्थ परम्परा है ।
सभा में नागरिक मंच के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैथानी, चक्रधर शर्मा 'कमलेश', वरिष्ठ पत्रकार सुभाष नौटियाल आदि ने भी विचार व्यक्त किये ।
बैठक में डॉ. मनोरमा ढौंडियाल, सुदीप बौंठियाल, मोहित रावत , बीर सिंह, बचन सिंह गुसाईं, नन्दलाल एवम मोहन भारती आदि मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें