कोटद्वार महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय ने आयोजित किया फाइनेंशियल लिटरेसी प्रोगाम - TOURIST SANDESH

शनिवार, 7 अक्टूबर 2023

कोटद्वार महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय ने आयोजित किया फाइनेंशियल लिटरेसी प्रोगाम

  कोटद्वार महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय ने आयोजित किया फाइनेंशियल लिटरेसी प्रोगाम


कोटद्वार। डॉ पी.द.ब.हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में वाणिज्य संकाय द्वारा फाइनेंशियल लिटरेसी पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवांर के द्वारा की गई। कार्यक्रम की संयोजक प्रोफेसर प्रीति रानी तथा आयोजक डॉ. अंशिका बंसल रहीं। प्राचार्य प्रो. जानकी पवांर ने  फाइनेंस से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से लोगों को अपना पैसा निवेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब पैसा निवेश किया जाता है तो वह सुरक्षित है या नहीं लोगों के मन में संशय बना रहता है इस तरह के कार्यक्रम इस संशय को दूर करने में सहायक सिद्ध होते हैं।

   प्रो. प्रीति रानी ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया के बारे में बताया। उन्होंने सेबी के विभिन्न कार्यों जैसे प्रोटेक्टिव फंक्शंस, रेगुलेटरी फंक्शन तथा डेवलपमेंट फंक्शन के बारे में बोलते हुए सेबी की स्थापना के उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शमशेर सिंह ने फाइनेंशियल लिटरेसी पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सेबी की स्थापना मुख्यालय आदि के बारे में बताने के साथ-साथ प्राइमरी तथा सेकेंडरी मार्केट, ट्रेडिंग एंड डिमैट अकाउंट, पब्लिक इश्यू, अंशधारकों के अधिकारों इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया।

     कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. अंशिका बंसल ने कहा कि जनता का सेबी में अधिक विश्वास बनाने के लिए सरकार द्वारा उसे किस तरह से अधिक उपयोगी बनाया जा रहा है। उन्होंने सेबी द्वारा कंडक्ट किया जाने वाले ऑडिट डिमैट अकाउंट तथा मध्यस्थों के बारे में जानकारियां सभी के साथ साझा की।

     वाणिज्य संकाय के सभी प्राध्यापकों के साथ-साथ महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक और छात्र-छात्राऐं कार्यक्रम में उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें