प्रदेश तथा देश के समग्र विकास में सक्रिय योगदान देगा जीपीएस-एल्युमिनि मीट
देहरादून। प्रदेश तथा देश के समग्र विकास में जीपीएस-एल्युमिनि मीट(राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर गढ़वाल-पूर्व संस्थागत छात्र संगठन) सक्रिय योगदान देगा। यह बात जीपीएस-एल्युमिनि मीट की जिला पंचायत देहरादून के हॉल में सम्पन्न हुई प्रथम बैठक में वक्ताओं ने कही। वक्ताओं ने कहा कि, मानव समाज तथा देश के विकास में इंजीनियरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अपने जीवन के निजी अनुभवों को साझा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि, मानव के विकास क्रम में मानव को आधुनिक से आधुनिकतम बनाने में इंजीनियरों का शानदार योगदान रहा है। वक्ताओं ने कहा कि, जीपीएस-एल्युमिनि मीट भविष्य में सामाजिक भागीदारी के लिए भी पहल करेगा तथा आर्थिक रूप से पिछड़े तकनीकी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को तकनीकी तथा आर्थिक मदद उपलब्ध करायेगा। बैठक में तय किया गया कि, एल्युमिनि की अगली बैठक आगामी नवम्बर माह के अन्तिम सप्ताह में आयोजित की जायेगी तथा एल्युमिनि में राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर गढ़वाल के पूर्व संस्थागत छात्रों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जायेगा। एल्युमिनि के तत्वावधान में जून-2024 में श्रीनगर गढ़वाल में वृहत्त जीपीएस-एल्युमिनि मीट मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर इं0 वीरेन्द्र सिंह गुसांई, इं0 निरंजन सिंह रावत, इं0 नागेन्द्र पोखरियाल, इं0 योगेश भारद्वाज, इं0 रजनीश शर्मा, इं0 यश कश्यप, इं0 संजय डुगलान, इं0 वीर रतुडी, इं0 मानवेन्द्र सिंह भण्डारी, इं0 सुभाष चन्द्र नौटियाल आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें