पौधरोपण कर हरेला मनाया - TOURIST SANDESH

मंगलवार, 18 जुलाई 2023

पौधरोपण कर हरेला मनाया

 पौधरोपण कर हरेला मनाया

कोटद्वार। गढ़वाल सभा उत्तराखण्ड, कोटद्वार ने आदर्श उत्कृष्ट विद्यालय, राजकीय इण्टर कॉलेज कण्वघाटी में पौधरोपण कर हरेला पर्व मनाया। पार्षद राकेश बिष्ट, दिनेश जुयाल प्रभारी, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट कोटद्वार, प्रधानाचार्य रमाकान्त कुकरेती तथा संस्थापक सदस्य जनार्दन बुडाकोटी के मार्गदर्शन में फलदार पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर गणेश तडियाल, गोविन्द डंडरियाल, एस. एन. नौटियाल, कर्नल बी. बी. ध्यानी, कोषाध्यक्ष दीपक गौड़, सचिव विकास देवरानी, योगम्बर सिंह रावत, मंयक प्रकाश कोठारी, मोहनी नौटियाल, सुदीप बौंठियाल, राकेश मोहन ध्यानी, संजय थपलियाल, मुकेश खन्तवाल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव शशिभूषण अमोली ने किया।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें