पांचवे दिन की कथा
सुख में भगवान् का स्मरण तथा दुख में धैर्य धारण करना चाहिए - वेदाचार्य अनुरोध सेमवाल, प्रियदर्शी महाराज
कृष्ण के जन्म की कथा का सुन्दर चित्रण तथा झांकी की प्रस्तुत
कोटद्वार। श्रीमद भागवत ज्ञान कथा के पाचवें दिन का प्रवचन करते हुए वेदाचार्य अनुरोध सेमवाल प्रियदर्शी महाराज ने कहा कि, सुख में भगवान का स्मरण करना तथा दुःख में धैर्य धारण करना चाहिए। उन्होंने श्रीकृष्ण के जन्म की कथा का प्रसंग सुनाकर सबका मन मोह लिया।
ज्ञात हो कि, नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार के अन्तर्गत बद्रीनाथ मार्ग निकट जीएमओ पेट्रोल पंप स्थित स्वर्गीय यशवंत सिंह रावत (गुड्डू भाई ) की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी विष्णु प्रिया श्रीमती पुन्नी देवी द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का आयोजन कथावाचक आचार्य अनुरोध सेमवाल प्रियदर्शी महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है।
इस अवसर पर आचार्य भानु सेमवाल, आचार्य नवीन बलूनी, आचार्य अजय शर्मा, आचार्य पवन सुंदरियाल, आचार्य सुबोध धस्माना, आचार्य मुकेश सुंडली, बीना रावत, सोना रावत, संतोष रावत, आशा रावत, सरोज बिष्ट, कमल बिष्ट, दरवान सिंह रावत, बलवन्त सिंह रावत, बसंती देवी, अनीता देवी, आशा चौहान सचिन नेगी, मोनिका नेगी, नेहा लोदियाल आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें