टूरिस्ट संदेश फॉउण्डेशन ने आयोजित किया ‘संवाद से समृद्धि’ कार्यक्रम - TOURIST SANDESH

Breaking

गुरुवार, 30 मार्च 2023

टूरिस्ट संदेश फॉउण्डेशन ने आयोजित किया ‘संवाद से समृद्धि’ कार्यक्रम

  टूरिस्ट संदेश फॉउण्डेशन ने आयोजित किया ‘संवाद से समृद्धि’ कार्यक्रम

उत्तराखण्ड में चकबन्दी के अप्रतिम नायक : गणेश सिंह ‘गरीब’ पुस्तक का हुआ विमोचन



देहरादून।(26 मार्च 2023) टूरिस्ट संदेश फॉउण्डेशन ने स्वावलम्बन, आर्थिक सशक्तिकरण तथा सम्पूर्ण समृद्धि हेतु टाउन हॉल, देहरादून में संवाद से समृद्धि कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष, रितु खण्डूडी, विशिष्ठ अतिथि राज्य सूचना आयुक्त, योगेश भट्ट तथा मुख्य वक्ता पूर्व विधायक, केदार सिंह रावत उपस्थित थे। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया था। प्रथम सत्र में सुभाष चन्द्र नौटियाल द्वारा चकबन्दी के प्रणेता गणेश सिंह ‘गरीब’ के कृत्तित्व एवं व्यक्तित्व पर आधारित लिखित पुस्तक चकबन्दी के अप्रतिम नायकः गणेश सिंह ‘गरीब’ का विमोचन किया गया। पुस्तक की समीक्षा नबार्ड के पूर्व निदेशक बी़.पी. नौटियाल ने की। परिचर्चा ‘समृद्धि का मूलमंत्र चकबन्दी’ की शुरूआत करते हुए प्रगतिशील किसान अनूप पटवाल ने कहा कि, उन्होने अपना एक चक तैयार करके कीवी पौध रोपण कर आर्थिक समृद्धि की ओर कदम बढ़ाये हैं।



राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि, सरकार की इच्छा शक्ति के अभाव के कारण पहाडों में चकबन्दी नहीं हो पा रही है। मुख्य वक्ता पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि, सरकार डरी हुई है इसलिए पहाड़ों में चकबन्दी नहीं हो पा रही है। चकबन्दी ड्राफ्टिंग कमेटी का अध्यक्ष रहते हुए उनके पास लगभग 83 से भी अधिक गांवों का स्वैच्छिक चकबन्दी के प्रस्ताव आये थे। यदि सरकार चाहे तो जिन गांवों से स्वैच्छिक चकबन्दी के प्रस्ताव आये हैं उन गांवों से चकबन्दी की शुरूआत हो सकती है। गणेश सिंह गरीब ने सरकार कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि, राज्य सरकार धन्ना सेठों के हाथ जमीन बेच रही है इसीलिए राज्य में चकबन्दी लागू करने में आनाकानी कर रही है। राज्य में आर्थिक समृद्धि के लिए अनिवार्य चकबन्दी की आवश्यकता है।  मुख्य अतिथि रितु भूषण खण्डूडी ने कहा कि, चकबन्दी के लिए आमसहमति बनाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में चकबन्दी के प्रणेता गणेश सिंह ‘गरीब’ को उनके कृत्तित्व तथा व्यक्तित्व के लिए सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम आयोजक सुभाष चन्द्र नौटियाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों का आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में राकेश मोहन ध्यानी द्वारा रचित लोक गजलों की शानदार संगीतमय प्रस्तुति लोकगायक विजय सैलानी तथा साथियों द्वारा दी गयी। कार्यक्रम के दोनों सत्रों का संचालन राकेश मोहन ध्यानी ने किया। इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता विनोद सुयाल, पूर्व ज्वांइन्ट कमिश्नर जी.एस.टी शान्ति प्रसाद नौटियाल, कमल बिष्ट, दिनेश पाल गुसांई, लोकेश नवानी, अजय बहुगुणा, पूर्व प्रधानाचार्य सी.पी घुनसोला, बबीता ध्यानी, पर्यावरणविद् त्रिलोक चन्द सोनी आदि उपस्थित थे। 

 ,  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें