सिद्धबली महोत्सव में उभरते सितारे अनन्य शर्मा ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोहा
कोटद्वार। सिद्धबली महोत्सव में कोटद्वार के उभरते गायक अनन्य शर्मा ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कोटद्वार के हृदयस्थल झंडा चौक पर सिद्धबली महोत्सव में रूडीज बैंड कोटद्वार के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कोटद्वार के उभरते गायक अनन्य शर्मा ने अपने गानों से आकर्षक रंग जमाया तथा अपनी गायकी से सबका मन मोह लिया। अनन्य शर्मा ने एक बार जो जाए जवानी फिर ना आए, देवा श्री गणेशा, रमता जोगी तथा नमो नमो शंकरा आदि गीतों को अपनी सुरीली आवाज में गाकर सभी उपस्थित जनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अनन्य शर्मा वर्तमान समय में गायकी के क्षेत्र में स्नातक की शिक्षा नोएडा से ले रहे हैं तथा समय-समय पर अपनी प्रस्तुतियां देते रहते हैं। अभी हाल ही में यूट्यूब पर उनका एक वीडियो सॉन्ग डबल टेक अनन्य के नाम से आया है, इस वीडियो को सभी लोगो की सराहना मिल रही है। अभी तक लगभग 2000 लोग इस वीडियो को देख चुके है तथा कमेंट के द्वारा सभी की सराहना मिली है। अनन्य शर्मा ने सन 2020 में कान्वेंट स्कूल कोटद्वार से कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की थी तथा वे गायन के क्षेत्र में प्रारंभ से ही अपने प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे है। स्कूल की विभिन्न गायन प्रतियोगिताओं में उन्होंने अपनी गायकी से अनेकों पुरस्कार जीते हैं तथा वर्तमान समय में भी समय समय पर अपनी प्रस्तुतियां देते रहते हैं। अनन्य शर्मा के पिता डॉ अनुराग शर्मा राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य के पद पर कार्यरत हैं,उनकी माता अनुजा शर्मा गणित की अध्यापिका है तथा उनका छोटा भाई अक्षत शर्मा कक्षा 6 में ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल गाड़ी घाट कोटद्वार में अध्ययनरत है। अपनी कड़ी मेहनत तथा कठिन रियाज से अनन्य शर्मा गायकी के क्षेत्र में अपना विशिष्ठ स्थान बनाने की दिशा मे अग्रसर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें