सिद्धबली मेले में प्रथम बार हुई विश्व धरोहर ‘रम्माण’ की प्रस्तुति - TOURIST SANDESH

Breaking

रविवार, 11 दिसंबर 2022

सिद्धबली मेले में प्रथम बार हुई विश्व धरोहर ‘रम्माण’ की प्रस्तुति

 सिद्धबली मेले में प्रथम बार हुई विश्व धरोहर ‘रम्माण’ की प्रस्तुति

कोटद्वार। सिद्धबली मेले में प्रथम बार शिक्षक राकेश मोहन ध्यानी के सहयोग से विश्व धरोहर ‘रम्माण’ की प्रस्तुति प्रस्तुत की गयी। उनके द्वारा गणेश मंदिर समिति, कोटद्वार की टीम को प्रोत्साहित तथा प्रशिक्षित किया। मुखौटा शैली में रविन्द्र नेगी, अमित सजवाण, राजेश रावत, जितेंद्र काला, बिट्टू भाई, सरिता, रश्मि, डा रबीन्द्र नेगी (भूम्याल की भूमिका में.) , भुपी रावत, गणेश मंदिर समिति की संपूर्ण महिला व पुरुष टीम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक गणेश शाखा की जोरदार भूमिका रही। मेले में प्रथम बार द्वैव पात्र, ख्यालरी , बणे - बणियाण, मल्ल, सुरजु के पात्र आदि मुखौटा नृत्य शिक्षक राकेश मोहन ध्यानी के निर्देशन में किया गया।

ज्ञात हो कि, यूनेस्को द्वारा रम्माण को 2009 में विश्व धरोहर अर्थात विश्व की अमूर्त वैश्विक धरोहर माना गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें