दया एवं करूणा का भाव मानव जीवन के आधार - प्रो0 वी के अग्रवाल, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी - TOURIST SANDESH

Breaking

रविवार, 4 दिसंबर 2022

दया एवं करूणा का भाव मानव जीवन के आधार - प्रो0 वी के अग्रवाल, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी

 दया एवं करूणा का भाव मानव जीवन के आधार - प्रो0 वी के अग्रवाल, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी


कोटद्वार | राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी  में करूणा और दया का एक संकल्प विषय पर संगोष्ठि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य वी.के. अग्रवाल ने कहा कि, मानवीयता के लिए मानव में दया तथा करूणा का भाव आवश्यक है | उन्होंनें दया और करूणा के भाव को मानव जीवन का आधार बताया | कार्यक्रम में प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय एवं ओम शान्ति केन्द्र, गुरुग्राम से बीके यीशु , बीकेआरती, बीके दिपेश, बीके जतीन तथा सुख शान्ति भवन कोटद्वार से बीके ज्योति ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता बीके यीशु ने दया और करूणा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मानवीय व्यवहार के लिए दया और करूणा के भाव को आवश्यक बताया | उन्होंने विभिन्न कहानियों तथा योग के माध्यम से छात्र / छात्राओं को दया और करुणा का सन्देश दिया। बीके आरती ने मानव जीवन में दया और करूणा को आवश्यक बताते हुए स्थायी विश्व शान्ति के लिए दया और करूणा का महत्व बताया। बीके ज्योति ने करूणा और दया को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए जीवन में करूणा एवं दया को अपनाने पर जोर दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० विजय कुमार अग्रवाल ने सभी प्रजापति ब्रह्मकुमारी से आये आगुन्तकों, अतिथियों, प्राध्यापकों, कार्मिकों एवं सभी छात्र / छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित करते जीवन में दया और करूणा को अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ० इन्दु मलिक द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो अरविंद सिंह, डॉ भोलानाथ, प्रो अशोक कुमार मित्तल डॉ गीता रावत शाह, डॉ इंद्र मलिक, डॉ संदीप कुमार, डॉ कुमार गौरव जैन, डॉ अनुराग शर्मा, डॉ० उषा सिंह, सत कुमार, मनीषा सरवालिया, गीता, सतीश चंद पोखरियाल सुशील पटवाल, कुसुम आशीष कुमार, बीएस नेगी, मोनिका रावत, आशुतोष रावत, सुमन नेगी, अजय रावत, जितेंद्र रविंद्र गुसाई संजय कंडारी, रोहन, वेद पवन कुमार, रानी आदि तथा समस्त छात्र-छात्रा उपस्थित रहे |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें