ट्राई के सहयोग से माउंट आबू इंटरनेशनल हैम रेडियो क्लब तथा ब्रह्माकुमारीज़ के द्वारा भीनमाल शहर मैं ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
आबूपर्वत | माउंट आबू इंटरनेशनल हैम रेडियो क्लब तथा ब्रह्माकुमारीज़ के द्वारा भीनमाल शहर मैं ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जुंजाणी गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया साथ ही 10 स्टाफ मेंबर्स के साथ जुंजाणी ग्राम निवासी ग्राम सरपंच ग्राम विकास अधिकारी और बी के गीता दीदी भीनमाल सेवा केंद्र की अधिकारी उनके साथ बी के संध्या बहन और प्रतिमा बहन अयोध्यावासी ने भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रही | प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर हेल्पिंग नेचर संस्थान के प्रेजिडेंट बोस तथा उनके साथियों भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जानकारी हासिल की | कार्यक्रम की शुरुआत बी के अंकुर भाई सिंगर जो कि, घरोंदा पंजाब से आये थे उनके द्वारा एक आद्यात्मिक गीत से की गयी | उसके बाद बी के रमेश ने ट्राई के बारे बच्चों को जानकारी दी जिसे बच्चों ने बहुत ध्यान से सुना और टेलिकॉम रेगुलेटरी ऑफ़ इंडिया के बारे में उन्हें पहली बार पता चला और टेलीकॉम सर्विस में कहीं भी, कुछ भी समस्या आती है तो इसकी शिकायत कैसे और कहाँ करें ये भी बताया गया ट्राई के एप्लीकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी | उपस्थित बच्चों को ऍप्लिकेशन्स के नाम याद कराये गए ताकि आगे उन्हें इस का उपयोग करने मैं आसानी हो तथा वे अपने घरवालों को भी इसकी जानकारी दे सकें | इस के बाद बी के गीता दीदी ने बच्चों को सकारात्मक चिंतन के बारे मैं बताया और जीवन मैं तीन मूल्य अपनाने को कहा जिस से बच्चे अपने जीवन मैं सफल होंगे इसके बाद बी के प्रतिमा ने मैडिटेशन का सेशन कराया जिस से सभी आनंदमय हो गए और अंत में सब को सर्टिफिकेट भी दिया गया | ट्राई के सहयोग से ऐसा ही कार्यक्रम भिनल शहर में भीनमाल हॉस्टल में भी आयोजित किया गया |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें