ट्राई के सहयोग से माउंट आबू इंटरनेशनल हैम रेडियो क्लब तथा ब्रह्माकुमारीज़ के द्वारा उदयपुर में ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन - TOURIST SANDESH

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

ट्राई के सहयोग से माउंट आबू इंटरनेशनल हैम रेडियो क्लब तथा ब्रह्माकुमारीज़ के द्वारा उदयपुर में ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 ट्राई के सहयोग से माउंट आबू इंटरनेशनल हैम रेडियो क्लब तथा ब्रह्माकुमारीज़ के द्वारा  उदयपुर में ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

आबूपर्वत |  माउंट आबू इंटरनेशनल हैम रेडियो क्लब और ब्रह्माकुमारीज़ के द्वारा गोगुन्दा उदयपुर शहर में ट्राई के सहयोग से ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया |  ट्राई के सहयोग से आयोजित इस ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम में 150 से अधिक बच्चों ने  भाग लिया तथा 15 स्टाफ मेंबर्स के साथ कुछ टीचर्स भी इस अवसर पर उपस्थित थे | बी के रमेश ने ट्राई के बारे बच्चों को जानकारी दी | टेलिकॉम रेगुलेटरी ऑफ़ इंडिया के बारे में कई बच्चों को पहली बार पता चला | टेलीकॉम सर्विस में कहीं भी, कुछ भी समस्या आती है तो इसकी शिकायत कैसे और कहा करें ये भी बताया गया | ट्राई के एप्लीकेशन के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी गयी तथा ऍप्लिकेशन्स के नाम याद कराये गए ताकि आगे उन्हें इस का उपयोग करने मैं आसानी हो और वे अपने घरवालों को भी ये जानकारी दे सकें | आज हम मोबाइल के साथ साथ टी वी देखने के लिए भी रिचार्ज करते है तो हमको पता नहीं पड़ता की हम जो चैनल्स देख रहे है इनका कितना चार्ज कट रहा है और कभी कभी रिचार्ज जल्दी समाप्त होता है फिर हम सोचते है की ऐसे कैसे हुआ | अभी तो रिचार्ज कराया था इस के लिए ट्राई ने चैनल सिलेक्टर आप बनाया जो मोबाइल मैं इनस्टॉल करके अपने टी वी चैनल्स को कण्ट्रोल कर सकते और अपने बजट के अनुसार आप रिचार्ज भी कर सकते है कुछ टीचर्स इसको सुनकर वही पर उन्होंने ये एप्लीकेशन मोबाइल मैं इनस्टॉल कर दिया और बहुत ख़ुशी व्यक्त की | कार्यक्रम के अंत में बी के रश्मि बहन ने सब को मेडिटेशन कराया |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें