प्रतिभा दिवस पर जूनियर हाइ स्कूल तिमली में हुए रंगारंग कार्यक्रम - TOURIST SANDESH

Breaking

बुधवार, 4 जनवरी 2023

प्रतिभा दिवस पर जूनियर हाइ स्कूल तिमली में हुए रंगारंग कार्यक्रम

 प्रतिभा दिवस पर जूनियर हाइ स्कूल तिमली में हुए रंगारंग कार्यक्रम

बीरोंखाल। राजकीय जूनियर हाइ स्कूल तिमली में प्रतिभा दिवस पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कण्डारी ने इन कार्यक्रमों प्रस्तुतिकरण का श्रेय विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों सुन्दर लाल जोशी, मानवेन्द्र लिंगवाल और उमेश चन्द्र गौनियाल को दिया जिनके अथक प्रयासों से विद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति और बाल संसद की बैठक का भी आयोजन किया गया। साथ ही साँस्कृतिक कार्यक्रमों में भी छात्र छात्राओं की रुचि आशा से अधिक प्रभावकारी रही। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा क्रीड़ा, चित्रकला, सुलेख, अंत्याक्षरी आदि प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक और नाटककार सुन्दर लाल जोशी द्वारा लिखित नाटक ’जय जवान, जय जय हिन्दुस्तान’ का भी भाव भीना मंचन किया गया। राष्ट्र भक्ति पर आधारित इस नाटक की कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकों द्वारा सराहना की गई क्योंकि नाटक की पृष्ठभूमि देश की आन, बान और शान के लिए हँसते-हँसते अपने प्राण दान करने वाले वीर सैनिकों के क्रियाकलापों पर आधारित थी।

सुन्दर लाल जोशी ने इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र छात्रा में कई जन्मजात एवं अर्जित प्रतिभाएँ छिपी रहती हैं। प्रतिभा दिवस के अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक सुन्दर मौका मिलता है। इसलिए छात्र शिक्षक वर्ग और समुदाय के लोगों को भी इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इससे हमारी संस्कृति और सभ्यता के विकास की जानकारी भी हमें लगातार मिलती रहती है। लोकगीत और लोक नृत्यों के माध्यम से हमें न सिर्फ स्वस्थ मनोरंजन का अवसर प्राप्त होता है बल्कि इससे हमें अपनी ऐतिहासिक विरासतों से भी जुड़ने का अभूतपूर्व मौका मिलता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें