भरत महोत्सव में हुआ रंगारंग कार्यक्रमों का आगाज - TOURIST SANDESH

Breaking

सोमवार, 7 नवंबर 2022

भरत महोत्सव में हुआ रंगारंग कार्यक्रमों का आगाज

  भरत महोत्सव में हुआ रंगारंग कार्यक्रमों का आगाज


कोटद्वार। ‘डू समथिंग सोसाइटी’ के तत्वावधान में भारत नामधेय भरत महोत्सव का 6वां संस्करण प्रारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ भरत महोत्सव आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें श्लोक वाचन, वॉलीबॉल, स्वरचित कविता, योग प्रतियोगिता, स्लो साइकिल प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता व कीर्तन प्रतियोगिता, वाद्ययंत्र प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा कार्यक्रम के तहत कण्वनगरी कोटद्वार के 20 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल शिब्बूनगर, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल, सैंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल, ज्ञानभारती पब्लिक स्कूल, द डैफोडिल पब्लिक स्कूल, राजकीय इण्टर कॉलेज कुम्भीचौड़, टी0सी0जी0 पब्लिक स्कूल, रा0इ0का0 कोटद्वार, एम0एस0के0 स्कूल एस0वी0एन0 कोटद्वार, रा0इ0का0 झण्डीचौड़, स्कॉलर्स एकादमी कोटद्वार, एमवीएम स्कूल, रा0इ0का0 घमण्डपुर, रा0इ0का0 जगदेवपुर, नवयुग पब्लिक स्कूल, आर0सी0डी0 पब्लिक स्कूल, रा0इ0का0 कण्वघाटी, विद्या मंदिर जानकीनगर, रोहित अग्रवाल स्कूल, क्रेडिल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। आज के मुख्य अतिथि डॉ0 कमल घन्शाला(संस्थापक ग्राफिक ऐरा ग्रुप) थे। अपने उद्बोधन में उन्होंने अपने अनुभवां एवं अनुभूतियों को साझा किया। कार्यक्रम के तहत श्लोक वाचन के प्राइमरी वर्ग में प्रणव बलूनी ने प्रथम स्थान, प्रांजल बलूनी ने द्वितीय स्थान, पावनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं जूनियर वर्ग में जिज्ञासा, आस्था, ग्लोरी व अदिति-ग्रुप ने प्रथम स्थान, अर्चिता काला ने द्वितीय स्थान एवं शिवांगी, सुनैना, हिमानी,गुसांई, अक्षिता-ग्रुप नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में मोहित कुमार ने प्रथम, कुमकुम व शगुन ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान आंचल गुसांई व अंशिका नेगी ने प्राप्त किया।  स्लो साइकिल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभम बिष्ट, द्वितीय स्थान अर्श अंसारी तथा तृतीय स्थान शौर्य खत्री ने प्राप्त किया। राकेश बिष्ट, प्रियंका ने योग के निर्णायक मण्डल की कमान सम्भाली। संतोष ध्यानी, रोशन बलूनी एवं हेमन्ती डबराल  नें स्वरचित कविता की प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें