नशा जीवन की दुर्दशा पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - TOURIST SANDESH

Breaking

रविवार, 6 नवंबर 2022

नशा जीवन की दुर्दशा पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 नशा जीवन की दुर्दशा पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कोटद्वार। डू समथिंग सोसायटी एवं उत्तराखण्ड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच कोटद्वार, के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित, ’संस्कार युक्त, नशा मुक्त उत्तराखण्ड’ कार्यक्रम के तहत ‘‘नशा जीवन की दुर्दशा’’ गोष्ठी के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन एम.के. स्पोर्ट्स एण्ड एम्यूजमेंट पार्क निकट एमकेवीएन स्कूल कण्वघाटी, मे किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि-अपर निदेशक (मा0 शि0) गढ़वाल मंडल महावीर बिष्ट, अति विशिष्ट अतिथि  मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डॉ0 आनन्द भारद्वाज,  विशिष्ट अतिथि सहायक पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल, एस0पी0 थपलियाल, प्रकाश चन्द्र कोठारी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। नशा जीवन की दुर्दशा भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 09 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, इसमें 19 विद्यालयों के बच्चों नें प्रतिभाग किया। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर जानकीनगर के कक्षा 12वीं के प्रिंस गंगवाड़, एसजीआरआर कण्वघाटी की कक्षा 10वीं की पायल बहुखंडी, एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की कृष्णा कुकरेती, रा0इ0का0 झण्डीचौड की खुशी, रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर की अदिति, एस0पी0वी0एम0 झण्डीचौड़ की सिमरन, सैंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल की कनिका रावत, द डैफोडिल पब्लिक स्कूल की सृष्टि, आर0सी0डी0 पब्लिक स्कूल की दीपाली भण्डारी, नवयुग पब्लिक स्कूल की तमन्ना, टी0सी0जी0 पब्लिक स्कूल के अब्दुल रहमान, शान्ति वल्लभ मैमोरिलय स्कूल की मेघा, ज्ञानभारती पब्लिक स्कूल के उपांशु, रा0क0इ0का0 कलालघाटी की मीनल रावत, रा0इ0का0 कण्वघाटी की वैशाली, एमवीएम स्कूल कालाबढ़ की अदिति गुसाँई, रा0इ0का0 कोटद्वार की रेखा, महर्षि विद्या मंदिर स्कूल की रितिका गुसाँई रा0महा0विद्यालय कण्वघाटी की रिया चौधरी आदि छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक दल में एस0पी0 कुकरेती (पूर्व प्रधानाचार्य), पी0सी0 नवानी एवं रिपुदमन सिंह बिष्ट, महासचिव वरिष्ठ नागरिक संगठन कोटद्वार ने अपनी भागेदारी निभायी एवं छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन भी किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की कृष्णा कुकरेती, द्वितीय स्थान टी0सी0जी0 पब्लिक स्कूल के अब्दुल रहमान एवं तृतीय स्थान पर रा0महा0विद्यालय कण्वघाटी की रिया चौधरी रही । इस कार्यक्रम में कै0 डी0पी0 बलूनी, शूरवीर खेतवाल, सर्वोदयी सेविका श्रीमती शशिप्रभा रावत, पुष्कर नेगी, डॉ0 नंद किशोर ढौंडियाल, डॉ0 अनुराग शर्मा, डॉ0 गीता शाह, रिपुदमन, विजय लखेड़ा, श्रीमती सिन्धु कोठारी, आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें