भरत महोत्सव के द्वितीय दिवस में रही रंगारंग कार्यक्रमों की धूम - TOURIST SANDESH

Breaking

मंगलवार, 8 नवंबर 2022

भरत महोत्सव के द्वितीय दिवस में रही रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

 भरत महोत्सव के द्वितीय दिवस में रही रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

कोटद्वार। डू समथिंग सोसाइटी के तत्वावधान में भारत नामधेय भरत महोत्सव के द्वितीय दिवस का शुभारंभ डा0 नागेन्द्र ध्यानी, दीपक कुकरेती, प्रकाश चन्द्र कोठरी एवं हेमन्ती डबराल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसी कार्यक्रम के तहत विशिष्ट अतिथि काग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, रूचि कैन्तूरा एवं झण्डीचौड़ उत्तरी के पार्षद अमित नेगी का मार्ल्यापण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। गणेश गोदियाल ने अपने उद्बोधन में ‘डू समथिंग सोसाइटी’ का आभार व्यक्त किया एवं प्रत्येक वर्ष भारत नामधेय भरत महोत्सव का आयोजन करनें का आग्रह किया, इसी क्रम में उन्होेेंने शिक्षकों को भी प्रोत्साहित किया साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम क्षेत्र को आगे बढ़ानें का काम करते हैं। वहीं यहां जर्मनी से भारत घूमने आये क्रिस्टोफर भी इस कार्यक्रम में पहुँचे। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी, तायक्वांडो, सुपर शैफ (नॉन फायर), गायन प्रतियोगिता, क्राफ्ट प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, बेस्ट ड्रामेबाज एवं एकल नृत्य आदि प्रतियोगिताए सम्मलित रहीं तथा कार्यक्रम के तहत कण्वनगरी-कोटद्वार के 22 विद्यालयों के बच्चों ने पूर्ण ऊर्जा के साथ प्रतिभाग किया। स्वरचित कविता प्रतियोगिता में पीयूष सुन्दरियाल ने प्रथम, प्रणव बलूनी ने द्वितीय और स्वाति अधिकारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसके निर्णायक मण्डल में रोशन बलूनी, सन्तोष ध्यानी एवं श्रीमती हेमन्ती डबराल रहे। योग प्रतियोगिता में सन्तोषी रावत ओपन वर्ग में प्रथम, सार्थक कण्डवाल ने द्वितीय, एवं सोनम रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गु्रप वर्ग में भारत स्वाभिमान न्यास कोटद्वार ने प्रथम, महर्षि कण्व योग समिति बालिकाओं ने द्वितीय एवं महर्षि कण्व योग समिति बालक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । बैस्ट योगी बालक में निवेश खंसूली ने प्रथम एवं  श्रेया नेगी ने बैस्ट योगी बालिका प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता के प्राइमरी वर्ग में प्राची नेगी ने प्रथम, आयुष नेगी ने द्वितीय एवं दिव्यांशी बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं हिन्दी में आराध्या सिंह नें प्रथम, रचित ने द्वितीय एवं शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं जूनियर वर्ग में अर्चिता काला ने प्रथम, सारांशी रावत ने द्वितीय एवं प्रिया अधिकारी ने तृतीय स्थान हिन्दी सुलेख में प्राप्त किया वहीं अंग्रेजी जूनियर वर्ग में महक रावत ने प्रथम, तेजस्वनी बडथ्वाल ने द्वितीय एवं अर्णव कुकरेती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में हिन्दी में दीपाली नेगी ने प्रथम, द्वितीय स्थान मुस्कान एवं तृतीय स्थान हिमानी ने प्राप्त किया अंग्रेजी सीनियर वर्ग में क्रष्णा कुकरेती ने प्रथम, प्रियांशी बिष्ट ने द्वितीय एवं अंशुल रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायकों में श्रीमती नैथानी, श्रीमती संगीता ध्यानी एवं श्रीमती अंजू रावत रहें। इसी क्रम में जब र्कीतन प्रतियोगिता की शुरूआत हुई तो पंडाल में मौजूद सभी लोगों को भक्तिमय वातावरण से ओत-प्रोत कर दिया। इस प्रतियोगिता के प्रथम स्थान पर श्री ओम र्कीतन मण्डली मवाकोट रहे, द्वितीय स्थान पर जाग्रति र्कीतन मण्डली मन्देवपुर एवं शकुन्तला र्कीतन मण्डली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल में श्रीमती अनिता रावत, श्रीमती सुनीता नेगी और श्रीमती प्रियंका नेगी रहे। वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में आदित्य बिन्नी ने प्रथम, जोसेफाइट्स ग्रुप नें द्वितीय एवं अंकुश बौंठियाल नें तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमें निर्णायक दल में समीर बिष्ट, ओसीन जोशी एवं कुंदन यदुवंशी रहे। वॉलीबाल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में नवयुग पब्लिक स्कूल ने बाजी मारी जिसमें विजेता और उपविजेता दोनों ही स्कूल की टीम रहीं । क्राफ्ट प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग में यशवी रावत ने प्रथम, सिद्धार्थ थपलियाल ने द्वितीय, आकांक्षा नेगी ने तृतीय स्थान प्र्राप्त किया वहीं जूनियर वर्ग में अदिति गुसाँई ने प्रथम, सृष्टि रावत ने द्वितीय व रितिका राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का संचालन नितीश कुमार एवं शिवानी बलूनी नें किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें