भारत नामधेय भरत महोत्सव का हुआ समापन - TOURIST SANDESH

Breaking

बुधवार, 9 नवंबर 2022

भारत नामधेय भरत महोत्सव का हुआ समापन

 भारत नामधेय भरत महोत्सव का हुआ समापन

भरत भूमि गौरव सम्मान से सम्मानित हुई पद्मश्री डॉ0 माधुरी बडथ्वाल

राजकीय मेला धोषित करने के होगें प्रयास - गणेश जोशी, कृषि मंत्री

 

कोटद्वार। ‘डू समथिंग सोसाइटी’ के तत्वावधान में भारत नामधेय भरत महोत्सव के समापन दिवस का शुभारंभ कै0 डी0पी0 बलूनी एवं प्रकाश चन्द्र कोठरी द्वारा दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। कबड्डी बालक वर्ग के फाइनल मैच, पेन्टिंग प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता को भी निर्णायक मंडल द्वारा काफी सराहा गया। मुख्य आर्कषण का केन्द्र क्विज प्रतियोगिता रही जहां एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी, मदरलैण्ड स्कूल कोटद्वार व सैंंट थॉमस कान्वेंट स्कूल की टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला इसी क्रम में पंडाल में मौजूद लोगों को भी क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला। मुख्य अतिथि काबिना मंत्री गणेश जोशी ने अपने उद्बोधन में भारत माता की जय  के जयकारों से वातावरण को देशभक्तिमय कर दिया यहां उन्होंने अपने आर्मी के अनुभवों को साझा किया वहीं उनके द्वारा कण्वनगरी कोटद्वार के लिए काफी योजनाओं के बारे में अवगत कराया।  विशिष्ट अतिथि कनिष्क अस्पताल की सह-संस्थापिका श्रीमती रितु गुप्ता ने भी भरत महोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आनन्द लिया।  रंगोली प्रतियोगिता प्राइमरी वर्ग में अनिष्का नेगी ने प्रथम, अदिति पंत ने द्वितीय एवं प्राची बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जूनियर वर्ग में सृष्टि रावत ने प्रथम, वंशिका और वैश्नवी ने द्वितीय एवं रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, सीनियर वर्ग में भूमिका और तानिया ने प्रथम, अंजली शर्मा ने द्वितीय और आंचल व कशिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सूपर शैफ प्रतियोगिता में दीपक और सागर ने प्रथम नितिन त्रिपाठी ने द्वितीय व आंचल व अस्था ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में ओमबीर पुण्डीर ने प्रथम, वेदान्त थापा ने द्वितीय व सलोनी चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं ग्रुप में ब्लॉसम ग्रुप ने प्रथम, आंचल व ओमबीर ने द्वितीय व जस्सी नेगी और अनुराग  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बेस्ट ड्रामेबाज प्रतियोगिता में नन्हें बच्चों जो अदाकारी प्रस्तुत की उसे देखकर आये हुए अतिथि व अभिभावकों को भी उनके प्रदर्शन के लिए झूमने को मजबूर कर दिया। जहां उनकी नटखट बातों ने सभी को प्रफुल्लित किया जिसमें शशिप्रभा ग्रुप के बच्चों ने प्रथम स्थान, प्रशांत ग्रुप ने द्वितीय व अंशु चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सम्मान समारोह के तहत भरत भूमि गौरव सम्मान से सम्मानित हुई पद्मश्री डॉ0 माधूरी बडथ्वाल को एपीजे अब्दुल कलाम यंग जीनियस अवार्ड मास्टर निरूंज ध्यानी को प्रदान किया गया। सर्वादय सेवक मानसिंह रावत विशिष्ट रा0से0यो0 पुरस्कार से कुमारी स्वेता, श्रीमती सुरजी नेगी व डॉ0 मदन मोहन नौड़ियाल को दिया गया। वीरबाला तीलू रौतेली सम्मान से अनुराधा भारद्वाज को सम्मानित किया गया। वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली विशिष्ट सैन्य सम्मान से कै0 तेजपाल सिंह नेगी को सम्मानित किया गया।  रा0महा0विद्यालय कण्वघाटी के प्रधानाचार्य विजय कुमार अग्रवाल  व नरेन्द्र रौथान को भारत नामधेय चक्रवर्ती भरत सम्मान से काबिना मंत्री गणेश जोशी जी पद्मेन्द्र बिष्ट, प्रकाश कोठारी व कै0 दिगम्बर बलूनी के द्वारा सम्मानित किया गया। 

संस्था के अध्यक्ष मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ ने भरत महोत्सव में आये सभी आगंतुकों का धन्यवाद दिया व अगले वर्ष भी इसी उत्साह से भरत महोत्सव में आने के लिए आग्रह किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें