जयहरीखाल विकास खण्ड स्तरीय मैथ्स विजार्ड, इंग्लिश स्पैल जीनियस प्रतियोगिता हुई सम्प्पन्न - TOURIST SANDESH

बुधवार, 9 नवंबर 2022

जयहरीखाल विकास खण्ड स्तरीय मैथ्स विजार्ड, इंग्लिश स्पैल जीनियस प्रतियोगिता हुई सम्प्पन्न

 जयहरीखाल विकास खण्ड स्तरीय मैथ्स विजार्ड, इंग्लिश स्पैल जीनियस प्रतियोगिता हुई सम्प्पन्न

 कोटद्वार। विकास खण्ड स्तरीय मैथ्स विजार्ड, इंग्लिश स्पैल जीनियस प्रतियोगिता का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद द्वारा किया गया, सम्पूर्ण प्रतियोगिता  बी0 आर0 सी0 खुंडोली (जयहरीखाल)  में सम्प्पन्न हुई, मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जाह्नवी  राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैरासैंण, द्वितीय स्थान अभिषेक जुयाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलाणा, तृतीय स्थान नितिन बिष्ट राजकीय प्राथमिक विद्यालय संदना ने प्राप्त किया। इसी तरह से अन्य प्रतियोगिता इंग्लिश स्पैल जीनियस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्शिया राजकीय आदर्श विद्यालय जयहरीखाल, द्वितीय स्थान नैतिक सिंह काण्डाखाल,तृतीय स्थान मयंक बिष्ट घेरूवा ने प्राप्त किया, इस अवसर पर सभी 9 संकुलों से आये छात्रों ने प्रतिभाग किया,कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजीव थपलियाल ने किया, इस अवसर संकुल समन्वयक  चंद्रमोहन रावत, सूरजमोहन रावत, परमेन्द्र कुमार राय, आरती रावत, शिक्षक भास्कर काला, अर्जुन नेगी, ज्योति बोंठियाल, सुषमा पँथवाल, ताजवर सिंह दीपक नेगी, बीना बिष्ट,निर्णायक एवं टीम प्रभारियों के रूप में मौजूद रहे अभिभावकों में सुमनलता देवी, निशा देवी, राहुल कुमार अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, सम्पूर्ण कार्यक्रम प्रभारी बी0 आर0 सी0 मोहन गुसाईं जी की देखरेख में सम्पन्न हुआ, अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद द्वारा सभी छात्रों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं मैडल देकर सम्म्मनित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें