लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा महिला उत्तरजन का धरना - TOURIST SANDESH

Breaking

सोमवार, 3 अक्तूबर 2022

लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा महिला उत्तरजन का धरना

 लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा महिला उत्तरजन का धरना

देहरादून। महिला उत्तरजन का अंकिता भण्डारी हत्याकांड के विरोध में आयोजित धरना लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। महिला उत्तरजन ने पुरजोर मांग की कि हत्यकांड के दोषियों को सख्त सजा दी जाय और राजनेता - माफिया गठजोड़ को ध्वस्त किया जाय और पुलिस बेहद की लापरवाहियों के कारण अंकिता भंडारी मामले की न्यायिक जांच हो। महिला उत्तरजन ने यह भी कहा कि विशेष रूप से सीमांत क्षेत्रों की महिलाएं, दूरस्थ अंचलों की बेटियां सरल- सहज हैं तथा यहां घटने वाली घटनाओं का कई बार पता ही नहीं चल पाता है। इस  वजह वे ऐसे लोगों के चंगुल में फंस जाती हैं। उत्तराखंड में ऐसी बहुत सी घटनायें होती आ रही हैं लेकिन प्रकाश में बहुत कम आ पाती हैं। अतः सरकार को इसके रूट कॉज़ तक पहुँचना चाहिये। धरना स्थल पर अनेक संस्था के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। धरने में उपासना भट्ट श्रीनगर , उत्तम सिंह रावत , आकाश उप्रेती, कर्नल आनंद थपलियाल (से. नि.), अरुण शेखर बहुगुणा, प्रोफसर विनय आनंद बौड़ाई , नरेश बहुगुणा, एन.एस. अधिकारी, शुभम कण्डारी, ठाकुर सिंह नेगी, आभा बौड़ाई, सुशीला सेमवाल ,विमला कठैत, उषा रावत, सरिता नेगी, सुशीला सेमवाल, सीमा बहुगुणा, प्रिया देवली, रीना पटवाल , शीला सिंह, सविता नौटियाल, विमला नौटियाल, सुप्रिया सकलानी , कमला डिमरी, पंकज नवानी, डॉ विमल नौटियाल, सीमा थापा, मनोज ध्यानी, योगेश भट्ट, पंकज क्षेत्री, दिनेश बौड़ाई, त्रिलोचन भट्ट, मोहन खत्री ,लोकेश नवानी आदि अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें