एमकेवीएन स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महात्मा गाँधी एवं शास्त्री की जयन्ती - TOURIST SANDESH

Breaking

सोमवार, 3 अक्तूबर 2022

एमकेवीएन स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महात्मा गाँधी एवं शास्त्री की जयन्ती

 एमकेवीएन स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महात्मा गाँधी एवं शास्त्री की जयन्ती

राष्ट्रपिता मोहनदास करमचन्द गाँधी जी की 153वीं जयन्ती तथा भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 118वीं जयन्ती मनाई गई

कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी तथा एमकेवीएन इण्टरनेशनल शिब्बूनगर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, निदेशक प्रशासन विपिन जदली, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रेखा देवी, विद्यालय कॉर्डिनेटर विपिन सिंह रावत, प्राइमरी विंग कॉर्डिनेटर श्रीमती पुष्पा केष्टवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया तत्पश्चात् ध्वजारोहण कर, राष्ट्रपिता गाँधीजी की 153वीं जयन्ती के शुभ दिवस की शुरूआत की। तत्पश्चात् विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं, छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाया गया, विद्यालय के इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती जाहनवी बडोला द्वारा महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा विद्यालय के शिक्षक राजेन्द्र कुमार द्वारा महात्मा गांधी के सम्बन्ध में कविता वाचन किया गया। विद्यालय की समस्त अध्यापिकाओं द्वारा ‘‘रघुपति राघव राजा राम’’, राम धुन गीत गाकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को महात्मा गाँधीजी के सरल जीवन के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन नितिश कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य विद्यालय में मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें