भरत महोत्सव आयोजन समिति का हुआ गठन - TOURIST SANDESH

सोमवार, 31 अक्टूबर 2022

भरत महोत्सव आयोजन समिति का हुआ गठन

 भरत महोत्सव आयोजन समिति का हुआ गठन 

जीतसिंह पटवाल अध्यक्ष, कै0 पी0एल खंतवाल बने उपाध्यक्ष

‘डू समथिंग सोसाइटी’ द्वारा आयोजित भारत नामधेय भरत महोत्सव के 6वें संस्करण की आयोजन समिति के गठन हेतु शिब्बूनगर स्थित कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। 2022 नवम्बर में आयोजित होने वाले इस पावन

उत्सव का ध्येय भारत नामधेय भरत भूमि एवं बेटी बचाओ-ंबेटी पढ़ाओ अभियान के प्रणेता महर्षि कण्व की तपस्थली-ंकण्व आश्रम, कण्वघाटी को राष्ट्रीय पटल पर पुनः स्थापित करने, कोटद्वार को कण्वनगरी(कोटद्वार) नाम से पहचान दिलवाने एवं जन सेवार्थ भरत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस वार्षिक उत्सव में छात्र-ंछात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु 22 विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। उक्त बैठक में आयोजन समिति 2022 के लिए अध्यक्ष पद पर जीत सिंह पटवाल, उपाध्यक्ष कै0 पी0एल0 खंतवाल, महिला उपाध्यक्ष-ं इंदू नौटियाल, सचिव राजेन्द्र बिष्ट व रोहित बत्ता, कोशाध्यक्ष- विपिन जदली व विकास देवरानी, प्रचार सचिव-शशिभूषण अमोली व संजय जोशी, सांस्कृतिक सचिव-ं निशीथ माहेश्वरी व रेखा नेगी, क्रीडा सचिव-सोहन भारद्वाज, देवेन्द्र बिष्ट, राकेश कण्डवाल व सूरज रमोला को नियुक्त किया गया। महोत्सव संयोजक -कै0 डी0पी0 बलूनी व दीपक कुकरेती एवं संरक्षक मंडल में शिव प्रकाश कुकरेती, सत्य प्रकाश थपलियाल, प्रकाश कोठारी, विजय माहेश्वरी सत्य नारायण नौटियाल व शूरवीर खेतवाल को चयनित किया गया। स्वागत समिति में कण्वनगरी-कोटद्वार की समस्त सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यांे को रखा गया है। श्रीमतीश् शशिप्रभा रावत, महानन्द ध्यानी, रिपुदमन सिंह बिष्ट, वीना रावत, पद्मेश बुडाकोटी, चन्द्र प्रकाश नैथानी, सोम नैथानी, योगेश गिलरा, विजय नौटियाल, सिन्धु कोठारी, सोनम कोठारी, आरती कण्डवाल, वीना बलूनी, नरेश कुमार, डॉ0 अनुराग शर्मा, अविरल पंत, विजयपाल कुकरेती, प्रवेष नवानी, राजीव थपलियाल, आषा रावत, सरिता मैंदोला, “ाोभा रावत, मीनू खान, शशि नैनवाल, कैलाश भारद्वाज, जनार्दन बुड़ाकोटी, कुलदीप मैंदोला, जनार्दन ध्यानी, विजय लखेड़ा, सुरेन्द्र आर्य, कै0 सी0 पी0 डोबरियाल एवं एमकेवीएन परिवार के सदस्यों को दैनिक आयोजन हेतु कार्यभार दिया गया। यह जानकारी ‘डू समथिंग सोसाइटी’ के अध्यक्ष मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें