रेडियो मधुबन, ब्राम्हाकुमारीज़ द्वारा ट्राई के सहयोग से चलाया ग्राहक जागरुकता कार्यक्रम - TOURIST SANDESH

सोमवार, 31 अक्टूबर 2022

रेडियो मधुबन, ब्राम्हाकुमारीज़ द्वारा ट्राई के सहयोग से चलाया ग्राहक जागरुकता कार्यक्रम

 

रेडियो मधुबन, ब्राम्हाकुमारीज़ द्वारा ट्राई के सहयोग से चलाया ग्राहक जागरुकता कार्यक्रम


नई दिल्ली। पंजाब पटियाला राजपुरा में रेडियो मधुबन कम्युनिटी सोसाइटी के द्वारा टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कंस्यूमर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयेजन 30 तथा 31 अक्टूबर को ब्रह्माकुमारीज वरदानी भवन में किया गया। कार्यक्रम में 150 लोगो ने भाग लिया।

पटेल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में 100 से अधिक स्टूडेंट्स और प्रोफेसर्स ने भाग लिए। कार्यक्रम में ट्राई के कंस्यूमर अवेयरनेस प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी गयी। मोबाइल इंटरनेट और डिश टीवी चैनल्स को कैसे मोबाइल से ट्राई का एप्लीकेशन माय चैनल सिलेक्टर एप्प से आप कण्ट्रोल कर सकते है मैनेज कर सकते है और फेक साइट. फ्रॉड मैसेज फ्रॉड कॉल से बचने के लिए और माय कॉल एप्प और माय स्पीड एप्प जैसे एप्प के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही कंप्लेंट या सर्विस में कुछ प्रॉब्लम या बिलिंग की कोई प्रॉब्लम हो तो बताने के लिए कहा और मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की जानकारी दी गयी। इसके साथ ब्रह्माकुमारी कैलाशजी ने सब को आशीर्वचन दिया और अच्छे जीवन की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें